Accident: बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खां के काफिले में शामिल एक स्कॉर्पियो स्थानीय क्षेत्र के नुआंव बाजार स्थित मंगल चरण सिंह चौराहा के निकट अनियंत्रित होकर शुक्रवार की रात पलट गयी, जिसमें सवार करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, रात लगभग 9:30 बजे बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खां अपने काफिले के साथ रामगढ़ के बन्नीपुर गांव से दुर्गावती की तरफ लौट रहे थे. काफिला नुआंव बाजार स्थित मंगल चरण सिंह चौराहे के निकट सड़क से गुजर रही थी, तभी काफिले में शामिल एक स्कॉर्पियो के सामने अचानक एक मोटरसाइकिल आ गयी.
स्कॉर्पियो में इतने लोग थे सवार
मोटरसाइकिल सवार को बचाने के क्रम में अनियंत्रित स्कॉर्पियो सड़क किनारे चाट में गिरकर पलट गयी, जिसके कारण स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग घायल हो गये. स्कॉर्पियो में चालक सहित करीब आठ लोग सवार थे. इनमें करारी गांव के अरस्तु खान, तौफीक खान, परवेज खान, लड्डन खान, राजू खान, सरताज खान, मुन्ना व चालाक सहित सभी लोग घायल हो गये. इनमें गंभीर रूप से घायल पांच लोगों अरस्तु खान, तौफीक खान, परवेज खान, लड्डन खान व राजू का इलाज ट्राॅमा सेंटर वाराणसी में कराया गया. घायल सभी स्कार्पियो सवार इलाज के बाद खतरे से बाहर बताये जाते हैं.
इसे भी पढ़ें: Gaya: आज से खुलेगी गया-आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन, जानें समय और रूट