ग्राम भारती महाविद्यालय में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं की उमड़ी भीड़, रामगढ़. ग्राम भारती महाविद्यालय रामगढ़ में इन दोनों स्नातक में नामांकन को लेकर छात्र-छात्राओं की लगने वाली भीड़ चरम पर है. विश्वविद्यालय से जारी मेरिट लिस्ट के पहले फेज में कुल 1558 छात्र-छात्राओं के नामांकन महाविद्यालय में होने हैं. छात्र नामांकन को लेकर जल्द-से-जल्द सारी कागजी प्रक्रियाओं को पूरी करते हुए एडमिशन कराने में लगे हैं. इधर, विश्व विद्यालय की ओर से महाविद्यालय में नामांकन को लेकर पहली मेरिट लिस्ट में कॉमर्स विभाग से 173, साइंस से 446 व आर्ट से 939 छात्रों के एडमिशन की लिस्ट जारी की गयी है. महाविद्यालय के कर्मियों की ओर से पिछले दो दिनों से होने वाले सभी छात्रों के नामांकन को अगले 14 जून तक पूरा कर लेना है. नामांकन की अंतिम तिथि 14 जून रखी गयी है. वैसे महाविद्यालय में कुल सीटों के आंकड़ों पर नजर डालें, तो आर्ट में 1188, कॉमर्स में 324 व साइंस में कुल 540 सीटें उपलब्ध हैं. टोटल तीनों संकाय में कुल 2052 सीटें हैं, जिसमें विश्वविद्यालय की ओर से पहली मेरिट लिस्ट में 1558 बच्चों के एडमिशन को लेकर सूची जारी की गयी है. इधर, बक्सर लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद ग्राम भारती महाविद्यालय के भी दिन संवरने की आशा दिखने लगे हैं. वर्षों से महाविद्यालय में एमए की पढ़ाई को लेकर विद्यालय की ओर से भेजे जाने वाले सारी कागजी प्रक्रिया को इस बार पूरी कराने में सांसद प्रयासरत हैं. क्या कहते हैं प्रधानाचार्य इस बाबत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर राधेश्याम सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में एमए की पढ़ाई को लेकर सारी कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए विश्वविद्यालय को भेज दिया गया है. उम्मीद है शिक्षा के क्षेत्र में पूरी ईमानदारी के साथ काम करने वाले नव निर्वाचित सांसद इस ज्वलंत मुद्दे पर पहल करते हुए प्रयास करेंगे, तो आने वाले समय में क्षेत्र के बच्चों को एमए की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेंगा. क्षेत्र के ज्यादातर बच्चे ज्यादा रुपये खर्च कर अन्य शहरों में जाकर इसकी डिग्री लेते हैं. भभुआ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज में दो से तीन विषयों के एमए की पढ़ाई होती है. वहीं रामगढ़ के जीबी कॉलेज में भी अगर पढ़ाई शुरू हो गयी, तो इसका लाभ क्षेत्र के सभी छात्रों को मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है