मोहनिया शहर. दिल्ली से कोलकाता को जाने वाली एनएच सड़क के एक लेन में शनिवार की शाम से लेकर आठ घंटे तक भीषण जाम लगा रहा. इसके कारण एंबुलेंस सहित कई बराती वाहन फंसे रहे, जिससे लोग परेशान रहे. मालूम हो कि मोहनिया के चांदनी चौक पर जाम की समस्या से जहां लोग पहले से ही परेशान हैं, लेकिन अब पटना मोड़ के पास जर्जर डायवर्सन व रॉन्ग साइड से वाहनों के आने जाने के कारण पिछले कई दिन से जाम लग जा रहा है. शनिवार की शाम करीब चार बजे से जाम लगने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देखते-देखते भीषण जाम सासाराम जाने वाले लेन में लग गया. जाम इस कदर लगा था कि पटना मोड़ से लेकर करीब चार किलोमीटर में वाहनों की लंबी लाइन लग गयी थी. सूचना पर पहुंची एनएचएआइ की टीम द्वारा अथक प्रयास के बाद करीब 12 बजे जाम हटा तब वाहनों का परिचालन बेहतर तरीके से शुरू हुआ. इधर, रविवार को भी पटना मोड़ के पास जर्जर डायवर्सन के कारण फिर जाम लगा रहा. जहां रुक-रुक वाहन गुजर रहे थे. करीब एक किलोमीटर दूरी में वाहनों का लाइन लगा था. आलम यह था कि रविवार को भी लोग परेशान रहे और प्रशासन को कोसते नजर आये. # ओवरब्रिज निर्माण को लेकर बनाया गया है डायवर्सन मोहनिया के पटना मोड़ के पास ओवरब्रिज निर्माण को लेकर दोनों तरफ डायवर्सन बनाया गया है. जहां सासाराम जाने वाले लेन में पटना मोड़ के पास सड़क जर्जर है, जिसके कारण कीड़े-मकोड़े की तरह वाहन गुजरते हैं. गौरतलब है ओवरब्रिज का निर्माण पिछले दो वर्ष से किया जा रहा है. यहां अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है. ऐसे में सड़क निर्माण कंपनी द्वारा जर्जर डायवर्सन की मरम्मत नहीं करायी जा रही है, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हुई है. जाम के झाम से शहरवासी परेशान जाम के झाम से मोहनिया वासी परेशान हैं. इन दिनों चांदनी चौक से लेकर एनएच दो पर लग रहे जाम की समस्या आम बात सी हो गयी है. मालूम हो कि चांदनी चौक पर आये दिन लग रहे जाम से लोगों को मुक्ति नहीं मिला है कि अब एनएच दो पर जाम लगने लगा. शनिवार की देर शाम से लेकर रात तक सासाराम जाने वाले लेन में लगे भीषण जाम से कई एंबुलेंस व बराती वाहन फंसे रहे. आलम यह रहा कि विवाह में शामिल होने जा रहे दूल्हे के वाहन जाम में फंसने से विलंब से पहुंचे. इस संबंध में सड़क निर्माण कंपनी के सेफ्टी मैनेजर ओमकार नाथ के मोबाइल पर कई बार फोन किया गया, लेकिन फोन नहीं उठाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है