भभुआ नगर आज व कल यानी 28 व 29 अक्तूबर को समाहरणालय के समीप स्थित लिच्छवी भवन में जिलास्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता होगी. इस प्रतियोगिता में नौवीं से 12वीं तक के छात्र छात्राएं शामिल होंगे. प्रतियोगिता छह विधाओं में आयोजित होगी. इधर, प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान कृष्ण मुरारी गुप्ता ने सभी प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश में कहा है कि नौवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं कला उत्सव प्रतियोगिता में भाग लेंगे. ससमय प्रतिभागियों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें. कला उत्सव प्रतियोगिता छह विधाओं में आयोजित होगी, जिसमें संगीत गायन, शास्त्रीय लोक जनजातीय और धार्मिक संगीत वादन, शास्त्रीय वाद्य शास्त्रीय स्वर वाद्य आर्केस्ट्रा समूह लोक और शास्त्रीय नृत्य शास्त्रीय भारत का कोई शास्त्रीय नृत्य क्षेत्रीय लोक जनजातीय गैर फिल्मी समकालीन कोरियोग्राफी में प्रतियोगिता होगी. जबकि, थिएटर में मोनो एक्ट मिमिक्री सामूहिक नाट्य ड्रामा प्रस्तुति दृश्य कला में चित्रकला चित्रकार कार्टून मूर्तिकला मोबाइल स्वदेशी खिलौने और खेल स्थानीय शिल्प प्रतियोगिता होगी. पारंपरिक कहानी वाचन में प्रतिभागी किसी एक या एक से अधिक कला स्वरूप को नृत्य संगीत दृश्य कला या नाटक का प्रयोग कर सकते हैं. जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी श्रेणी के लिए विद्यार्थियों की अधिकतम सीमा निर्धारित की गयी है, इसके अलावा कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए भी समय निर्धारित किया गया है. संगीत वाद्य यंत्र पर संगीत विद्यालय के शिक्षक छात्र शामिल हो सकते हैं. व्यावसायिक संगीत और गीतों का प्रयोग नहीं होगा, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक वाद्य यंत्र का प्रयोग भी नहीं किया जायेगा. गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा छात्र-छात्राओं को काल के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया जाता है. इस प्रतियोगिता में सरकारी व निजी विद्यालयों के नौवीं से 12वीं के छात्र शामिल होते हैं. = विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान लाने वाले होंगे शामिल जिलास्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर विधा वार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चयनित छात्र-छात्रा ही प्रतियोगिता में भाग लेंगे. विद्यालय स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं की सूची प्रधानाध्यापकों द्वारा जिला मुख्यालय को उपलब्ध करा दी गयी है. जिला कला उत्सव प्रतियोगिता में छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं. साथ ही संभाग प्रभारी ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि जिले के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों और संगीत शिक्षकों को इस बारे में निर्देशित किया गया है. बता दें कि जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता को लेकर जिले के कई हाई स्कूलों में छात्रों के बीच प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जा रही हैं, जिसमें विद्यालय स्तर पर विजेता प्रतिभागी जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में भाग लेंगे. चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल जिला स्तरीय कला उत्सव के प्रत्येक विधा में चयनित प्रथम स्थान पाये प्रतिभागी व समूह को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा. साथ ही जिला स्तर पर प्रत्येक विधा में चयनित प्रथम विजेता छात्र और समूह का विवरण हार्ड कॉपी राज्य कार्यालय को कार्यक्रम के बाद भेजा जायेगा. = प्रतिभागियों के चयन के लिए निर्णायक मंडल का गठन आज व कल आयोजित होने वाली जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का चयन करने के लिए निर्णायक मंडल का गठन किया गया है. निर्णायक मंडल द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का चयन कर राज्य कार्यालय को सूची उपलब्ध करायी जायेगी. बोले अधिकारी इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान कृष्ण मुरारी गुप्ता ने कहा कि शहर के लिच्छवी भवन में कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन 28 व 29 अक्तूबर को किया जायेगा. विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है