भभुआ सदर. शहर के स्टेडियम गेट के समीप स्थित अशोक मिष्ठान भंडार में शनिवार की देर रात चोरों ने घुसकर पहले मिठाई खायी और ठंडा पिया और फिर दुकान के गल्ले में रखे 20 हजार को उड़ाते हुए भाग निकले. सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा, तब उसे इसकी जानकारी हुई. मामले में मिठाई दुकानदार वार्ड दो निवासी सुभाष के बेटे अशोक प्रसाद द्वारा थाने में आवेदन देकर घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी है. दुकानदार ने बताया कि वह शनिवार को रात 10 बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया था. रविवार सुबह छह बजे जब वह दुकान खोलने आया तो उसका एक शटर उठा हुआ था. जब दुकान खोला गया तो दुकान के अंदर मिठाई इधर-उधर गिरे हुए थे. फ्रिज में रखे कुछ पेय पदार्थ भी गायब थे और सब कुछ बिखरा हुआ था. चोरी होने के संदेह पर उसने जब गल्ला खोला, तो उसमें दूसरे दिन के दुकानदारी के लिए रखा नोट और रेजगारी कुल मिलाकर लगभग 20 हजार रुपये गायब थे. चोरी करने को लेकर दुकानदार ने शटर उठाकर दुकान में चोरों के घुसने का संदेह व्यक्त किया है. इस मामले में सदर थानाध्यक्ष का कहना था कि चोरी की जानकारी मिली है, दुकानदार के दिये गये आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है