Banaras Ranchi Kolkata Expressway: बनारस-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे का कैमूर जिले में निर्माण कार्य शुरू होने में लगातार हो रहे विलंब के बीच एक राहत की खबर है. आर्बिट्रेटर के द्वारा अधिग्रहित की जाने वाली जमीनों का सर्किल रेट दोगुना करने का जो फैसला सुनाया गया और उसके अनुसार करीब चार गुना मुआवजा राशि के भुगतान के लिए नयी दर को एनएचएआइ के द्वारा मंजूरी दे दी गयी है.
डीएम सावन कुमार ने दिया लेटेस्ट अपडेट
डीएम सावन कुमार ने बताया कि इसे जिला भू अर्जन पदाधिकारी कैमूर के द्वारा भेजा गया था. अब नयी दर को मंजूरी मिलने के बाद अब दोगुने सर्किल रेट की करीब चार गुनी राशि का भुगतान जमीन मालिकों को किया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि बनारस-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे को कैमूर में बनने में आने वाली सबसे बड़ी परेशानी दूर हो गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
एनएचएआइ के द्वारा दे गयी मंजूरी
कैमूर डीएम सावन कुमार ने बताया कि इसकी मंजूरी एनएचएआइ के द्वारा दे दी गयी है. गौरतलब है कि भारतमाला परियोजना के तहत बनारस-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे में जिन जमीन मालिकों की जमीन अधिग्रहित की जा रही है उनके द्वारा कम मुआवजा दिये जाने को लेकर पिछले एक साल से आंदोलन हो रहा है. इससे एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य बाधित था. इसी बीच जमीन मालिक ने आर्बिट्रेटर सह कमिश्नर के यहां सर्किल रेट में बढ़ोतरी के लिए अपील थी.
क्या बोले डीएम
डीएम सावन कुमार ने इस निर्माण कार्य पर बोले, “आर्बिट्रेटर के फैसले के अनुसार दोगुना की गयी सर्किल रेट के आधार पर मुआवजा भुगतान करने के लिए एनएचएआइ से मंजूरी मिल गयी है. इसकी सूचना मुझे वरीय अधिकारियों के द्वारा प्राप्त हो गयी है. अब जल्द जमीन मालिकों को भुगतान की प्रक्रिया भी नयी दर शुरू हो जायेगी.”
इसे भी पढ़ें: बिहार आकर 80 लाख किसानों को तोहफा देंगे पीएम मोदी, बड़े स्तर पर चल रही तैयारी