16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: कैमूर के लोगों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ा दिया PM आवास योजना का लक्ष्य, 100 दिन के अंदर खाते में जाएगी राशि

Bihar News: सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में कैमूर जिले का लक्ष्य बढ़ा दिया गया है. जिसके कारण अब अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा.

Bihar News: भभुआ. चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में कैमूर जिले का लक्ष्य बढ़ा दिया गया है. पूर्व में चालू वित्तीय वर्ष में आवास योजना का लक्ष्य 810 लाभुकों के आवास के लिए दिया गया था, जिसे बढ़ाकर अब 1231 लाभुकों को आवास योजना का लाभ देना है. गौरतलब है कि हर वर्ष सरकार द्वारा आवास योजना का लाभ गरीब परिवारों को दिया जाता है. आवास योजना का लाभ पाने वालों में ऐसे लाभुकों को शामिल किया जाता है, जिनके पास पक्का मकान, गाड़ी, सरकारी नौकरी, मानक से अधिक जमीन आदि नहीं हो, वैसे लाभुक ही पात्र लाभुक के श्रेणी में आते हैं. इधर, इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीण विकास विभाग कैमूर के आवास योजना के एमआइएस पदाधिकारी सुधीर पांडेय ने बताया कि पूर्व में दिये गये लक्ष्य को सरकार द्वारा अब बढ़ा कर 1231 कर दिया गया है.

भभुआ में 1231 लाभुकों को मिलेगा आवास

सरकार द्वारा दिये गये लक्ष्य का उपावंटन भी सभी प्रखंडों को कर दिया गया है. साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जिला पदाधिकारी और उप विकास आयुक्त द्वारा वीसी के माध्यम निर्देश दिया गया है कि 10 सितंबर तक आवास योजना के योग्य लाभुकों का पहचान कर लिया जाये और 12 सितंबर तक योग्य लाभुकों के आवास स्वीकृत कर पोर्टल पर अपलोड कर देना सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने बताया कि इसके बाद 15 सितंबर तक सभी स्वीकृत लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान कर देने का भी सरकार से निर्देश प्राप्त है. इस तरह चालू वित्तीय वर्ष के स्वीकृत आवासों को 100 दिन में पूरा किया जाना है. उन्होंने बताया इसे लेकर सभी आवास सहायकों को भी योग्य लाभुकों के पुराने आवासों का सत्यापन तेजी से करने के निर्देश भी दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि अब तक चालू वित्तीय वर्ष के लक्ष्य में 197 लाभुकों के आवास स्वीकृत भी किये जा चुके हैं.

चालू वित्तीय वर्ष का प्रखंड वार लक्ष्य

  • प्रखंड लक्ष्य
  • अधौरा-23
  • भभुआ- 222
  • भगवानपुर- 83
  • चैनपुर- 215
  • चांद- 162
  • दुर्गावती- 86
  • कुदरा- 110
  • मोहनिया- 90
  • नुआंव- 70
  • रामगढ़- 70
  • रामपुर- 100

Also Read: Bihar Land Survey: जमीन का कागजात नहीं रहने पर क्या होगा? सर्वें में वंशावली क्यों जरूरी, घर बैठे जानें A टू Z सबकुछ

अब तक जिले में 48220 लाभुकों को मिला सरकारी घर

भभुआ. जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण तथा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर अब तक 48 हजार 220 लाभुकों को आवास योजना का लाभ दिया जा चुका है. गौरतलब है इसके पूर्व इंदिरा आवास योजना में भी लाभुकों को आवास दिया गया था. लेकिन, वर्ष 2015-16 से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नाम से इस योजना का संचालन कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर वित्तीय वर्ष 2020-21 तक 23288 स्वीकृत लाभुकों में से 22960 लाभुकों ने आवास योजना का लाभ प्राप्त किया था. इसी तरह वित्तीय वर्ष 2021-22 से लेकर वित्तीय वर्ष 2023-24 तक सरकार द्वारा शुरू किये गये पीएम आवास योजना प्लस ग्रामीण में 24 हजार 729 लाभुकों का आवास स्वीकृत किया गया था. इसमें से 24399 लाभुकों का सरकारी घर बनवाया गया. यही नहीं वित्तीय वर्ष 2023-24 में ही मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 902 लाभुकों का आवास स्वीकृत किया गया था. इसमें से 861 लाभुकों को आवास योजना का लाभ मिल चुका है. इसी तरह पूर्व के बने आवासों की मरम्मत के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना भी शुरू करायी गयी है. इसके तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 250 लाभुकों में से 248 लाभुकों को मरम्मत राशि 50 हजार रुपये उपलब्ध करायी जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें