18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: जाम छलकाने से पहले गई जान, शराब छिपाकर ला रहे युवक की मौत, पेड़ से टकरा गई बाइक

Bihar News: बिहार के कैमूर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसे के बाद बाइक पर लदी शराब सड़क पर बिखर गई. पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया है.

Bihar News: कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र में केकढा गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं दूसरा घायल हो गया है. हादसे के बाद बाइक पर लदी शराब पूरी तरह से सड़क पर बिखर गई. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी चांद पुलिस को दी. जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी चांद भेजा. यहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया. मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के कम्हारी गांव के रहने वाले अजय कुमार के रूप में की है. वहीं घायल धीरज कुमार भगवानपुर थाना क्षेत्र के पदमा डिहरी गांव का रहने वाला है.

बाइक पर लदी शराब सड़क पर बिखरी

चांद थाना अध्यक्ष सतीश कुमार ने इस मामले को लेकर बताया कि यूपी से शराब लेकर आ रहे तस्करों की बाइक पेड़ से टकरा गई, जिसमें एक की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है. हादसे में बाइक पर लदी शराब सड़क पर बिखर गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को पीएचसी भेजा. शराब को जब्त करते हुए वाहन को चांद थाना लाया गया है. पुलिस ने चांद थाने में शराब तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

बिहार क्राइम से जुड़ी ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ALSO READ: सरकार Vs तेजस्वी Vs पीके… BPSC अभ्यर्थियों का आंदोलन कैसे बनता जा रहा सियासी लड़ाई का केंद्र?

ALSO READ: Bihar Teacher Transfer: इस दिन से शुरु होगी टीचर ट्रांसफर पोस्टिंग की प्रक्रिया! 35 फीसदी शिक्षकों ने दिया है आवेदन

ALSO READ: Bihar New Six Lane Road: इस जिले को सिक्स लेन सड़क की सौगात, जाम से मिलेगी मुक्ति

ALSO READ: Bihar Chakka Jam: पुलिस-अभ्यर्थी के बीच टकराव के बाद आज बंद रहेगा बिहार, वाम दल ने चक्का जाम का किया आह्वान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें