Bihar Police: कैमूर: कैमूर के रामगढ़ में तेज रफ्तार डायल 112 पुलिस वैन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार कर घायल कर दिया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों को जमा होते देख डायल 112 वैन पर सवार पुलिस के जवान घायल को लेकर वहां से अस्पताल के लिए निकले, लेकिन अस्पताल में भर्ती कराने के बजाए घायल को अस्पताल की गेट पर तड़पता हुआ छोड़कर फरार हो गए. रामगढ़ रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल शख्स को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. डॉक्टरों के अनुसार सिर पर गहरे जख्म हैं.
बाइक सवार ने हाथ से किया था इशारा
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया बाइक सवार ने रास्ते पर मुड़ने के लिए हाथ से इशारा दिया था, लेकिन पीछे से आ रही डायल 112 की तेज रफ्तार गाड़ी ने उसे धक्का मार दिया. रेफरल अस्पताल रामगढ़ के गार्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के जवान एक घायल मरीज को लाकर अस्पताल के गेट पर छोड़कर चले गए. पुलिस घायल को उतारने के बाद यहां से चली गई, अस्पताल के अंदर तक नहीं आई. अस्पताल कर्मियों का ध्यान जब घायल व्यक्ति नी गया तो उन्होंने घायल व्यक्ति को अस्पताल के अंदर लाकर प्राथमिक उपचार कराया.
Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट
सिर पर गहरे जख्म के निशान
रेफरल अस्पताल रामगढ़ के प्रभारी डॉक्टर संजय सिंह बताया कि गुरुवार की सुबह 112 नंबर की गाड़ी एक व्यक्ति को धक्का मार दिया है. 112 नंबर की गाड़ी धक्का मारने के बाद घायल व्यक्ति को पुलिस वैन से अस्पताल तक लेकर लाया गया है. घायल व्यक्ति का यहां अस्पताल परिसर में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. उनके सिर में गहरे जख्म के निशान हैं. इनको बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. इस मामले में अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.