भभुआ सदर. सासाराम सुरक्षित लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार मनोज कुमार के नामांकन सभा में सोमवार को कैमूर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने केंद्र की भाजपा गठबंधन के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन सभी सीटों पर भारी मतों से जीत हासिल करेगी, जहां पिछले तीन चरण में वोट डाले गये हैं. आज हो रहे चौथे चरण के सीटों पर भी कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी एक जाति-धर्म की पार्टी नहीं है. देश में परिवर्तन की लहर चल रही है, यही कारण है कि भाजपा की परेशानी बढ़ गयी है. सोमवार को नामांकन जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सासाराम सुरक्षित सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनोज कुमार को सिंबल देने में हुई देरी पर सभा में उपस्थित लोगों से क्षमा मांगते हुए कहा कि यहां इतना कंट्रोवर्सी था कि पटना से लेकर दिल्ली तक हलचल मचा हुआ था. रविवार को रात दस बजे हुए कांग्रेस सीइसी की बैठक के बाद फैसला आया कि मनोज राम को सिंबल देते हुए सोमवार को उन्हें नामांकन करने को कहा गया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव 17 महीने में ही पांच लाख लोगों को नौकरी दी, अगर उनकी सरकार आती है तो देश के एक करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देगी यह इंडिया गठबंधन का प्रण है. कहा कि चुनाव से पूर्व जब कांग्रेस का मेनिफेस्टो बना तो वह कागज पर नही बना था बल्कि इसके लिए उनके सर्वमान्य नेता राहुल गांधी ने देश में हजारों किलोमीटर की यात्रा की और मणिपुर से लेकर मुंबई तक कि महिलाओं माताओं से बातचीत कर उनकी परेशानियों को दूर करनेवाला मेनिफेस्टो बनाया गया. सोमवार को नामांकन सभा में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और सासाराम सुरक्षित लोकसभा सीट से सांसद रही मीरा कुमार को भी शामिल होना था, लेकिन व्यस्तता और आज मंगलवार को उनके बेटे अंशुल कुमार के पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से नामांकन करने के चलते वह कार्यक्रम में शामिल नही हो सकीं. नामांकन सभा को डिहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह, बक्सर सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी,करहगर विधायक संतोष मिश्रा,पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया. नामांकन सभा का संचालन कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुशवाहा और अध्यक्षता जिला राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष अकलू राम द्वारा किया गया. सभा को राजद के महासचिव भोलानाथ सिंह यादव,पाल,पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह,भाकपा माले के सचिव विजय कुमार,बीआईपी के जिलाध्यक्ष शिवदास विंद, सीपीएम के जिला सचिव रंगलाल पासवान,कांग्रेस नेता अनिल तिवारी,सीपीआई के जिला सचिव प्रो कमला सिंह ने भी संबोधित करते हुये इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार मनोज कुमार को जिताने की अपील की. = भाजपा संविधान को खत्म करने की कोशिश नामांकन सभा में डिहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. कहा कि भाजपा चार सौ पार का नारा इसलिये दे रही है कि वह बहुमत में आकर देश से बाबा साहेब के बनाये संविधान को खत्म कर मनु स्मृति को लाद सके. कहा कि यह चुनाव नही चुनौती है. अगर भाजपा सत्ता में आ गयी तो अब फिर देश में कभी चुनाव नहीं होगा. इस देश में दो धारा चल रही है एक संविधान को मिटाने के लिए और दूसरा संविधान को बचाने के लिए. हमलोगों को संविधान के बचाने वाले धारा पर चलना है और मनुवादी ताकतों को परास्त करना है. = भाजपा के सभी वादे निकले झूठे : संजय तिवारी नामांकन सभा में उपस्थित रहे बक्सर सदर विधायक संजय तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश की स्थिति क्या है और क्या चल रहा है यह किसी से छिपा नही है. भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने विगत 10 वर्षों में देश की जनता से वादा किया था कि महंगाई कम करेंगे और बेरोजगारी दूर करेंगे इसके अलावे काला धन भी वापस लाने का वादा किया गया था, लेकिन भाजपा के ये सभी दावा झूठा निकला. =10 वर्षों में नहीं हो सका विकास : संतोष मिश्रा करहगर विधायक संतोष मिश्रा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सासाराम लोकसभा क्षेत्र में पिछले दस वर्षों में कोई विकास का काम नहीं कराया गया. जबकि इसके पूर्व मीरा कुमार इस क्षेत्र की सांसद रही थी तो हर क्षेत्र में विकास के काम कराये गये थे. वादा किया गया था कि सासाराम को एयरपोर्ट और नेशनल यूनिवर्सिटी का निर्माण कराया जायेगा, लेकिन भाजपा द्वारा किया गया यह भी वादा दस वर्षों में पूरा नहीं किया जा सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है