23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MahaKumbh: श्रद्धालुओं से भरी महाकुंभ जा रही बोलेरो ने ट्रेलर में मारी टक्कर, महिला की मौत, चार घायल

MahaKumbh: कैमूर जिले के मोहनिया के कुर्रा गांव नजदीक शुक्रवार की सुबह बोलेरो और ट्रेलर में भीषण टक्कर हो गई. इस टक्कर में एक महिला की जान चली गई जो बोलेरो से महाकुंभ स्नान करने जा रही थी.

MahaKumbh: बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के NH2 पर कूर्रा गांव के समीप कुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो और ट्रेलर में भीषण टक्कर हो गई. इस एक्सीडेंट में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. दो की स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर किया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई में जुट गई है.

झारखंड से प्रयागराज जा रही थी बोलेरो

मृतक की पहचान झारखण्ड के गिरिडीह जिला स्थित बगोदर थाना के अलखड़ीहा गांव निवासी कालेश्वर प्रसाद की पत्नी सुदामा देवी (50) के रूप में हुई है. घायलों में इसी गांव के कालेश्वर प्रसाद, पिंटू प्रसाद , निखिल राज , साक्षी प्रसाद और दो छोटे-छोटे बच्चें शामिल है, जिन्हें हल्की चोट आई हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मृतक के पति वाराणसी रेफर

जानकारी के अनुसार बोलोरो वाहन से 10 लोग कुंभ नहाने के लिए अपने गांव से जा रहे थे, तभी मोहनिया थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव के समीप एनएच 2 पर ट्रेलर ने पीछे से बोलेरो में टक्कर मार दिया. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई. चालक समेत 9 लोग घायल हो गए. एनएचएआई और मोहनिया पुलिस में घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को मोहनिया के अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए लाया. यहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर दो लोगों को वाराणसी रेफर किया गया. बोलेरो में चार बच्चे थे, जिनको हल्की चोट आई है. मृतक महिला के पति भी गंभीर रूप से घायल है जिन्हें वाराणसी रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें: आवास योजना के लाभुकों को 90 दिन की मजदूरी का भुगतान करने का निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें