मोहनिया शहर. स्थानीय शहर के हृदय स्थली कहे जाने वाले चांदनी चौक के साथ स्टूवरगंज में लगाये गये कैमरे हाथी के दांत बन कर रह गये हैं. स्टूवरगंज व चांदनी चौक पर लगे कैमरे कई माह से खराब हैं, जिसके कारण शहर में होने वाले आपराधिक घटनाओं की जानकारी नहीं हो पाती है. इसका सीधा लाभ अपराधियों को मिल रहा है. मालूम हो कि मोहनिया चांदनी चौक से लेकर स्टूवरगंज में नगर पंचायत द्वारा करीब आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे, जिसका मुख्य उद्देश्य था कि आपराधिक घटनाओं की जानकारी व सड़क पर अवैध रूप से किये जाने वाले अतिक्रमण की जानकारी प्रशासन को मिल सके. कैमरा लगाने के बाद मंगलम साड़ी सेंटर में कंट्रोल रूम बनाया गया था, जहां कैमरे से कुछ दिनों तक मोनिटरिंग कर अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई भी हुई, लेकिन अब सभी कैमरा हाथी के दांत बन कर रह गये हैं. अब तो सिस्टम भी मंगलम साड़ी सेंटर से हटा लिया गया है. गौरतलब है कि नगर पंचायत द्वारा लाखों रुपये की लागत से तत्कालीन डीसीएलआर राकेश कुमार के निर्देश पर चौक सहित स्टूवरगंज बाजार में आधा दर्जन से अधिक कैमरा लगाये गये थे. चांदनी चौक के दोनों तरफ आधा दर्जन तो स्टूवरगंज बाजार में भी आधा दर्जन कैमरे लगे थे, जो अच्छे क्वालिटी के कैमरे लगा कर इसका कंट्रोल रूम भी बनाया गया. कैमरा लगने के कुछ दिन तक मोनिटरिंग हुई, लेकिन उसके बाद केवल दिखावटी के लिए ही चौक चौराहा पर लगा कैमरा हाथी का दांत बन कर रह गया है. अब आम जनता व पुलिस चाह कर भी सीसीटीवी की मदद नहीं ले सकते हैं # जिले का सबसे बड़ा चौक है चांदनी चौक मोहनिया का चांदनी चौक जिले का सबसे बड़ा चौक हैं, जिस चौक से जिला मुख्यालय सहित जिले के कई प्रखंड के लिए लोग जाते आते हैं. लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा के कारण चौक पर लगा सीसीटीवी कैमरा खराब पड़ा हैं, जहां आपराधिक घटना होने के बाद कोई जानकारी तक नहीं मिल पायेगी. जबकि, चौक के आसपास हमेशा बाइक की चोरी होती है, लेकिन कैमरा काम नहीं करने के कारण कोई सुराग नहीं मिल पाता हैं और अपराधियों के मनोबल बढ़ते जाते हैं. #बोले मुख्य पार्षद प्रतिनिधि इस संबंध में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि इंद्रजीत राम ने बताया नगर पंचायत से चांदनी चौक व स्टूवरगंज में कैमरा पहले लगाया गया था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण बंद है. इसे बोर्ड की बैठक में पास कर सभी कैमराें को मेकेनिक बुला कर चालू कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है