25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भभुआ थाने से होगी शहर में लगने वाले सीसीटीवी कैमरों की निगरानी

शहर में लगाये जानेवाले सीसीटीवी कैमरों की भभुआ सदर थाने से निगरानी रखी जायेगी. इसको लेकर सोमवार को नगर पर्षद भभुआ के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय और सदर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने थाने में निगरानी के लिए बनाये जानेवाले कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया.

भभुआ सदर. शहर में लगाये जानेवाले सीसीटीवी कैमरों की भभुआ सदर थाने से निगरानी रखी जायेगी. इसको लेकर सोमवार को नगर पर्षद भभुआ के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय और सदर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने थाने में निगरानी के लिए बनाये जानेवाले कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया. दोनों अधिकारियों के आपसी मंतव्य से सदर थाने के सिरिस्ता में कंट्रोल रूम बनाने की सहमति बनायी गयी है. नप इओ ने बताया कि शहर में लग रहे ऑप्टिकल फाइबर आधारित सीसीटीवी कैमरे के लिए कंट्रोल रूम बनाये जाने हैं. इसे लेकर भभुआ नगर थाने का निरीक्षण किया गया है. इसके लिए सोमवार को थानाध्यक्ष की सहमति से जगह का चयन कर लिया गया है. कैमरे लगवाने के अलावा पुलिस प्रशासन की मदद से शहर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने और उसकी मॉनीटरिंग के लिए नगर थाना में कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. यहां से 24 घंटे हरेक संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी. गौरतलब है कि नगर पर्षद की ओर से 30 लाख की लागत से शहर में 17 से अधिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने शुरू हो गये है. ऑप्टिकल फाइबर आधारित सीसीटीवी कैमरे के लिए नगर पर्षद के चयनित एजेंसी द्वारा जगह-जगह अलग से पोल गाड़े जा रहे है, ताकि कैमरे से नोट की जानेवाली गतिविधि स्पष्ट नजर आये और पुलिस संदिग्ध और संवेदनशील गतिविधियों पर नजर रख सके. लगाये जा रहे सीसीटीवी कैमरे से शहर में होनेवाले संदिग्ध गतिविधियों सहित अपराध व ट्रैफिक कंट्रोल पर भी अंकुश लगेगा. आगामी बड़े पर्व-त्योहार दुर्गापूजा से पूर्व तक शहर के चिह्नित सभी स्थानों पर कैमरे लगा दिये जाने की संभावना है. = शहर में सीसीटीवी के लिए चयनित स्थान भभुआ शहर में सीसीटीवी लगाने के लिए नगर पर्षद द्वारा जगह चयनित कर ली गयी है. शहर के 17 से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. नप के मुख्य पार्षद विकास तिवारी ने बताया कि फिलहाल एकता चौक, महावीर मंदिर, पूरब बस पड़ाव, गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा के समीप, कस्तूरबा चौक, पूरब मुहल्ला, पश्चिम बाजार, सब्जी मंडी, कचहरी रोड, वन विभाग रणविजय चौक, पटेल व जयप्रकाश चौक, अष्टभुजी चौक, शिवाजी चौक और छावनी मुहल्ला, चकबंदी रोड आदि प्रमुख स्थान है, जहां सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. = सीसीटीवी कैमरे से होगा बहुत फायदा नप के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि इस महीने के अंत तक या दशहरा तक शहर में सीसीटीवी कैमरे काम करने लगेंगे. इस नये सिस्टम से होनेवाली हरेक संदिग्ध गतिविधियों पर सतत नजर रखी जा सकेगी व किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों, अपराध व उपद्रव को ट्रेस कर उसपर समय रहते नियंत्रण लगाया जा सकेगा. सभी प्रमुख स्थानों पर कैमरे लगे होने और उसमें कैद दृश्य से अपराधियों की तत्काल पहचान व धर पकड़ हो सकेगी और तो और कैमरे के फुटेज कानूनी सबूत के रूप में भी कोर्ट की काफी मदद करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें