भभुआ कार्यालय. कल यानी 18 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैमूर आ रहे हैं. कैमूर आगमन पर उनके द्वारा कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जायेगा. हालांकि, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन अभी भी संभावित ही बता रहा है. मुख्यमंत्री के कैमूर आगमन पर उनके द्वारा कौन-कौन सी योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जायेगा, इसका पूरा विवरण जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया है. मुख्यमंत्री भगवानपुर के मुंडेश्वरी में इको पार्क का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह नुआंव प्रखंड के तियारा पंप कैनाल जायेंगे. वहां पर उनके द्वारा कई योजनाओं का उद्घाटन किया जायेगा. इसके साथ ही वहां पर भ्रमण भी किया जायेगा. इस दरमियान उनके द्वारा वहां पर जिले की कई योजनाओं का भी उद्घाटन एव शिलान्यास किया जायेगा. = मुंडेश्वरी इको पार्क व तियारा पंप कैनाल का करेंगे उद्घाटन जिला प्रशासन मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन व शिलान्यास किया जाने वाले योजनाओं का पूरा विवरण जारी किया गया है. इसके तहत भगवानपुर के मुंडेश्वरी इको पार्क का उद्घाटन, तेलहाड कुंड जलप्रपात पर पर्यटक सुविधाओं का उद्घाटन, नुआंव प्रखंड के तियरा पंप केनाल योजना ग्राम अखनी, भभुआ व मोहनिया शहरों के लिए पेयजल जलापूर्ति योजना का शिलान्यास, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति कल्याण विभाग के योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन, रामगढ़ प्रखंड में 100 आसन वाले राजकीय अजा उच्च विद्यालय भवन का शिलान्यास, मोहनिया के ग्राम लरियां में सामुदायिक भवन सह वर्क शेड का उद्घाटन, जीविका के बैंक श्रृण चेक का वितरण, सतत जीवकापार्जन के लाभुकों को चेक वितरण, परिवहन योजना के तहत दो लाभुकों को 10 लाख का अनुदान, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 83 लाभुकों को एक करोड़ 24 लाख 50 हजार के राशि का वितरण, दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल का वितरण, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान का वितरण, शिक्षा विभाग के 12 योजनाओं का उद्घाटन, बिहर स्टूडेंट कार्ड का वितरण, कृषि विभाग के स्पेशल कस्टम हायरिंग सेंटर का चाभी वितरण, कन्या उत्थान योजना के तहत सांकेतिक चेक का वितरण, भूमिहीन गरीबों को आवासीय भूमि का पर्चा वितरण, सोलर लाइट योजना का अवलोकन आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. = मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीएम-एसपी ने की बैठक 18 सितंबर को मुख्यमंत्री के आगमन पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समाहरणालय में डीएम सावन कुमारी व एसपी ललित मोहन शर्मा द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक की गयी. इसमें एडवांस सिक्योरिटी लायिजीनिग के तहत मुख्यमंत्री के सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने व असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पूरी रूपरेखा तैयार की गयी. मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहां-कहां पुलिस बल मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी, इस पर पूरी व्यापक रूप रेखा तैयार की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है