भभुआ नगर. हुजूर, हम गरीबों का राशन हर माह पीडीएस दुकानदार डकार जाता है. लेकिन, इसकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है. अधिकारियों के पास भी हम लोग फरियाद लेकर जाते हैं, तो प्रखंड स्तर के पदाधिकारी इस पर कोई विचार नहीं करते हैं. पीडीएस दुकानदार व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के मनमाने रवैये से परेशान होकर हम सभी ग्रामीण कोसों दूरी तय कर समाहरणालय पहुंचे हैं. यह बातें शुक्रवार को समाहरणालय पहुंचे दिघर पंचायत के खटकरी गांव के ग्रामीणों ने कहीं. समाहरणालय पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगों को पीडीएस दुकानदार की ओर से अप्रैल एवं मई महीने का राशन नहीं दिया गया है, जबकि जून भी समाप्ति की ओर है. इस महीने का भी राशन नहीं मिला है. ग्रामीणों का कहना था कि ऑनलाइन राशन वितरण नहीं होने के कारण पीडीएस दुकान की ओर से आये दिन इस तरह का घपला किया जाता रहा है. पीडीएस दुकानदार अपनी मनमर्जी के हिसाब से गरीबों को राशन देते हैं.
= प्रति आदमी डेढ़ किलो कम देते हैं राशन
समाहरणालय पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि पीडीएस दुकानदार मजबून निशा की ओर से राशन वितरण भी किया जाता है, तो प्रति व्यक्ति डेढ़ किलो राशन कम दिया जाता है. जब हम लोग इसका विरोध करते हैं, तो पीडीएस दुकानदार के पति कहते हैं कि राशन ऊपर से ही कम मिला है, तो हम क्या करें, आप लोगों को जहां जाना है, जाइए. ग्रामीणों ने कहा कि हम गरीब आदमी को एक बार जिला मुख्यालय में आने पर 200 रुपये लग जाते हैं. इसके कारण प्रत्येक महीने हम शिकायत भी नहीं कर सकते हैं.
– क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ विजय कुमार ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर मामला संज्ञान में आने के बाद तत्काल पीडीएस दुकानदार को राशन वितरण करने का आदेश दे दिया गया है. जून के राशन का उठाव पीडीएस दुकानदार की ओर से अभी तक नहीं किया गया है. एक-दो दिन में जून महीने का भी राशन वितरण करने के लिए कहा गया है. इसके बावजूद भी अगर पीडीएस दुकानदार की ओर से अनियमितता बरती जाती है, तो करवाई की जायेगी. इनसेट पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ हो कार्रवाई भभुआ नगर पीडीएस दुकानदार की ओर से समय पर राशन नहीं देने एवं राशन वितरण में कटौती किये जाने पर बसपा नेता ओमप्रकाश पांडे ने जिला प्रशासन से पीडीएस दुकानदार पर करवाई करने की मांग की है. बसपा नेता ने कहा कि जिला प्रशासन की रुचि नहीं लेने के कारण गरीबों का अनाज पीडीएस दुकानदार डकार जा रहा है. ऐसे दुकानदार को चिह्नित करते हुए करवाई की जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है