मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के पटना मोड़ के समीप एनएच के दोनों तरफ बनाये गये डायवर्सन बरसात के पहले पानी में ही ध्वस्त हो गया है, जिसके कारण वाहनों का लंबा जाम लग रहा है. इससे लोग परेशान हैं. मालूम हो कि पटना मोड़ के समीप एनएच दो पर पिछले एक वर्ष से ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, जिसके कारण एनएच के दोनों तरफ सर्विस सड़क को ही डायवर्सन बना दिया गया है. अब आलम यह है कि मॉनसून की पहली बारिश में ही दोनों तरफ का डायवर्सन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. इससे कीड़े मकोड़े की तरह वाहन काफी धीमी गति से गुजर रहे हैं. इसका नतीजा यह हो रहा है कि प्रतिदिन दोनों डायवर्सन पर वाहनों की लंबी लाइन लग जा रही है. लेकिन, इसे लेकर सड़क निर्माण कंपनी द्वारा कोई कवायद नहीं की जा रही है. बाइक सवार व इ-रिक्शा चालक तो ध्वस्त हुए डायवर्सन के कारण गिरकर घायल भी हो जा रहे हैं. सबसे अहम बात यह है कि पिछले एक सप्ताह से इस तरह की समस्या उत्पन्न हुई है. यहां प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम तक डायवर्सन के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग जा रही है, जिसमें एंबुलेंस, यात्री वाहन से लेकर पर्यटक वाहन फंसे रह रहे हैं. # धीमी गति से चल रहा है ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पटना मोड़ के पास पिछले दो वर्षों से हो रहे एनएच टू पर ओवरब्रिज निर्माण का कार्य काफी धीमी गति से होने के कारण इस बरसात में भी ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. इस बरसात में भी डायवर्सन से ही होकर एनएच टू की सभी गाड़ियां आ-जा रही है. ऐसे में बरसात के समय में दोनों तरफ का डायवर्सन ध्वस्त हो गया है. इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. मालूम हो कि मोहनिया पटना मोड़ के पास एनएच टू पर बड़े ओवरब्रिज का निर्माण पिछले दो वर्षो से हो रहा है, जिसके कारण वाहनों के आने जाने के लिए सर्विस सड़क को ही एनएच टू का डायवर्सन बना दिया गया है, जिससे अबतक वाहन किसी तरह आ जा रहे हैं. लेकिन, बरसात के समय में दुर्गावती नदी में बाढ़ आने के बाद दक्षिणी किनारे के डायवर्सन पर पानी चढ़ जाता है, जिसके बाद परेशानी और बढ़ जायेगी. # बोले एनएचएआइ के रूट इंचार्ज इस संबंध में एनएचएआइ के रूट इंचार्ज ब्रजेश कुमार ने बताया कि डायवर्सन पर पानी लग रहा था, जिसे ठीक कर लिया गया हैं. अब दोनों तरफ के डायवर्सन की सड़क को भी बना लिया जायेगा, ताकि वाहन चालकों को परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है