18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज शहर में तीन बजे के बाद भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

कैमूर न्यूज : दूरभाष संख्या 06189 22080 पर किसी भी आकस्मिक या आपात स्थिति पर दी जा सकती है सूचना

कैमूर न्यूज : दूरभाष संख्या 06189 22080 पर किसी भी आकस्मिक या आपात स्थिति पर दी जा सकती है सूचना

भभुआ.

जिले में छठ पर्व को लेकर गुरुवार को शहर में दिन के तीन बजे से लेकर संध्या सात बजे तक बड़े वाहनों सहित भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है. इसी तरह उदयाचल सूर्य को अर्घ देने के समय कल यानि शुक्रवार को भी सुबह चार बजे से लेकर सुबह सात बजे तक भारी वाहन और बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है. चैनपुर पथ से आने वाले बड़े वाहन पश्चिम में नदी के उस पार तथा भभुआ-मोहनिया पथ से आने वाले बड़े वाहन जयप्रकाश चौक और कैमूर स्तंभ के आगे नहीं जा पायेंगे. इसी तरह सोनहन बस स्टैंड के बाद बड़े वाहन पुराने चौक बाजार की ओर नहीं आ सकेंगे. वहीं छठ महापर्व पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने एक संयुक्त आदेश जारी किया है. उन्होंने अधिक पानी वाली नदी व तालाबों में लाल झंडा लगाने का निर्देश दिया है. साथ ही वाहनों को पूजा स्थल गेट या चिह्नित स्थल से आगे नहीं जाने दिया जायेगा. दोनों एसडीएम को भी निर्देश दिया गया है कि गोताखोरों और लाइफ जैकेट की व्यवस्था सुनिश्चित रखेंगे. सिविल सर्जन कैमूर को सरकारी सभी अस्पतालों पर एंबुलेंस के साथ चिकित्सकों की टीम तैनात रखने तथा महत्वपूर्ण घाटों पर प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश भी दिया गया है. इसी तरह नगर परिषद तथा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों को छठ घाटों और जाने वाले रास्तों पर पूजा समितियों के साथ समन्वय बनाकर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. भीड़-भाड़ वाली जगह पर पीएचइडी को पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इसी तरह मोहनिया अनुमंडल के रेलवे लाइन पार कर जाने वाले तालाबों और नदियों के रास्ते पर भी पर्याप्त सतर्कता बरते जाने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारियों को दिया है.

दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की तैनातीछठ महापर्व को लेकर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. मुख्य छठ घाटों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेंगे. साथ ही सभी छठ घाटों, भीड़-भाड़ वाले स्थान एवं नगर क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है.

भ्रमणशील रहेंगे अफसरसभी थानों को अलर्ट मोड में रहने व गश्ती को लगातार जारी रखने के लिए निर्देशित किया है. प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी स्वयं भ्रमणशील रहकर शांति व्यवस्था का जायजा लेते रहेंगे. अग्निशमन टीम को भी तैनात रहने के लिए निर्देशित किया गया है. सभी छठ घाटों पर पटाखा छोड़ने पर प्रतिबंध रहेगा. इसको लेकर जिला नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है. इसके दूरभाष संख्या 06189 22080 पर किसी भी आकस्मिक या आपात स्थिति की सूचना दी जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें