19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस के टिकट को लेकर संशय समाप्त, मनोज राम आज करेंगे नामांकन

सासाराम संसदीय सीट से कांग्रेस के टिकट पर उम्मीदवारी को लेकर बना संशय की स्थिति रविवार को समाप्त हो गयी है. पहले से उम्मीदवार घोषित किये गये मनोज राम को कांग्रेस ने सिंबल दे दिया है,

भभुआ कार्यालय. सासाराम संसदीय सीट से कांग्रेस के टिकट पर उम्मीदवारी को लेकर बना संशय की स्थिति रविवार को समाप्त हो गयी है. पहले से उम्मीदवार घोषित किये गये मनोज राम को कांग्रेस ने सिंबल दे दिया है, वह आज यानी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसकी जानकारी स्वयं कांग्रेस उम्मीदवार मनोज कुमार व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. मनोज राम के नामांकन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह व लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार भी शामिल होंगी. नामांकन के बाद सभा का आयोजन भभुआ शहर के अखलासपुर स्थित विश्वनाथ पैलेस में किया गया है. दरअसल, कांग्रेस ने करीब 20 दिन पहले ही सासाराम संसदीय क्षेत्र से मनोज राम को उम्मीदवार के रूप में घोषणा कर दिया था, लेकिन मनोज राम पर यौन शोषण की एक दर्ज प्राथमिक को लेकर उनका टिकट में पेच फंस गया था. नामांकन के लिए उन्हें सिंबल नहीं मिल पा रहा था, जिसके कारण नाै मई को तैयारी के बावजूद वह नामांकन नहीं कर पाये थे. इसी बीच भाजपा से बेटिकट हुए छेदी पासवान ने कांग्रेस के नाम पर नामांकन के लिए एनआर कटवायी थी, जिसके बाद कांग्रेस के टिकट को लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. नोज राम ने भी यौन शोषण की दर्ज प्राथमिकी के मामले में पीड़िता के साथ कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता करके यह स्पष्ट कर दिया कि उक्त मामले में वह निर्दोष हैं. अगर इस आधार पर टिकट में बदलाव किया जाता है तो यह उनके साथ नाइंसाफी होगी, जिस लड़की के साथ यौन शोषण का आरोप लगाया गया था, उस लड़की ने स्पष्ट रूप में कहा कि उसके साथ यौन शोषण हुआ ही नहीं है. मनोज राम पर राजनीतिक षड्यंत्र कर उनके पिता से झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है. आखिरकार टिकट को लेकर मनोज राम द्वारा लगातार किया गया प्रयास और प्राथमिकी के मामले में अपने को पूरी तरह निर्दोष बताने में वह सफल रहे और अंत में रविवार को पार्टी ने उनका टिकट बरकरार रखते हुए उन्हें नामांकन के लिए सिंबल दे दिया गया. जैसे ही उन्हें सिंबल मिलने की खबर उनके संसदीय क्षेत्र के लोगों को मिली, वे नामांकन की तैयारी में जुट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें