Drowning in Bihar: कैमूर. बिहार के कैमूर जिले में दो सगे भाइयों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. खेलने के दौरान दोनों सगे अचानक घर से लापता हो गए थे. मंगलवार की सुबह दोनों का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के मामादेव गांव की है. मृत बच्चों की पहचान मामादेव गांव निवासी मिथुन पासी के 6 साल के बेटे सन्नी कुमार और पांच वर्षीय बेटे संगम कुमार के रूप में हुई है.
कल शाम से लापता थे दोनों बच्चे
बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे सोमवार की देर शाम घर के बाहर खेलने के दौरान ही लापता हो गए थे. काफी खोजबीन के बाद मंगलवार की अहले सुबह गांव के बाहर तालाब में दोनों बच्चों का शव बरामद हुआ है. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि छोटे भाई को डूबता देख बड़ा भाई उसे बचाने गया होगा और उसकी भी डूबने से मौत हो गई होगी.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है. एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. पिछले दो दिनों के अंदर बिहार में डूबने से करीब दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.