भभुआ सदर. शनिवार को डेहरी स्थित सुअरा हवाईअड्डा में पीएम की आयोजित सभा के बाद लौटने के क्रम में सड़क दुर्घटना में घायल दमकल कर्मी की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मृतक दमकल कर्मी देवेंद्र पासवान जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के रहने वाले थे. अग्निशमन कर्मी देवेंद्र पासवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने के बाद रविवार की सुबह उनका शव पैतृक गांव सेमरा गांव पहुंचा, जहां शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. पिता राजनाथ पासवान सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, सभी की आंखें नम थीं. मौत की सूचना पर रविवार को अंतिम दर्शन करने के लिए क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व नेताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना के बारे में लोगों ने बताया कि शनिवार को अग्निशमन कर्मी देवेंद्र पासवान अपने साथियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में ड्यूटी के तहत सुअरा हवाई अड्डा गये थे, वहां से डेहरी लौटने के क्रम में डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोयला डिपो स्थित बाबा धर्म कांटा के समीप अचानक दमकल खराब हो गया, जिसको बनाने का कार्य विभाग के कर्मी कर रहे थे. उसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने दमकल में टक्कर मार दी, जिससे दमकल ठीक करने में लगे छह कर्मी घायल हो गये. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज हेतु शंकर अस्पताल ट्राॅमा व डायलिसिस सेंटर पहुंचाया गया, लेकिन देवेंद्र पासवान की गंभीर स्थिति को देख उन्हें उचित इलाज हेतु नारायण मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. गौरतलब है कि इस घटना में मृतक देवेंद्र के अलावा पांच अन्य दमकल कर्मी भी जख्मी हो गये थे, जिनकी पहचान मधुबनी की चंचल कुमारी, सुनील कुमार सफी, भागलपुर के गौतम कुमार, सारण के कृष्णा पंडित व जहानाबाद के विमल कुमार के रूप में की गयी है, सभी अग्निक के पद पर रोहतास जिले में कार्यरत हैं. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर रविवार को जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लु पटेल भी मृतक के गांव सेमरा पहुंचे और मृतक के पिता सहित रोते बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया. कहा कि यह काफी दुखद घटना हुई है और वह इस घटना से वे काफी मर्माहत हैं. उनसे जो भी सहयोग बन पड़ेगा, वह इस परिवार के लिए करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है