21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंटेनर से बिस्कुट, नमकीन व केक लूट मामले में दर्ज हुआ सनहा

स्थानीय थाना क्षेत्र के शुक्ल पिपरा पेट्रोल पंप के समीप कंटेनर पर लोड बिस्कुट, नमकीन व केक लूट मामले में मोहनिया पुलिस का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मोहनिया पुलिस द्वारा लूट का मामला दर्ज करने के बजाय एक सनहा दर्ज किया गया है,

मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के शुक्ल पिपरा पेट्रोल पंप के समीप कंटेनर पर लोड बिस्कुट, नमकीन व केक लूट मामले में मोहनिया पुलिस का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मोहनिया पुलिस द्वारा लूट का मामला दर्ज करने के बजाय एक सनहा दर्ज किया गया है, जिससे मोहनिया पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है. हैरानी की बात है कि इस घटना की जानकारी डीएसपी को भी मोहनिया थाना द्वारा नहीं दी गयी, जिन्हें मीडिया कर्मियों से जानकारी मिली. मालूम हो कि मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच-30 स्थित शुक्ल पिपरा पेट्रोल पंप के समीप दुर्घटना के बाद एक कंटेनर पर लोड बिस्कुट, नमकीन व केक की कई पेटियों को ग्रामीणों ने लूट कर घर ले गये. इसकी सूचना पर 112 पुलिस व थाने की पुलिस पहुंची और कंटेनर को जब्त कर थाना ले आयी. लेकिन, हैरानी की बात यह है कि पुलिस द्वारा लूट का मामला दर्ज न कर केवल सनहा दर्ज कर दिया गया हैं. ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर किस परिस्थिति में पुलिस द्वारा लूट के मामले को सनहा दर्ज कर दिया गया. दरअसल, यूपी के कनौज जिला स्थित सरैया गांव निवासी साधतून कुमार हाजीपुर से कंटेनर पर बिस्कुट, नमकीन व केक लोड कर इलाहबाद जा रहा था. इसी दौरान बुधवार की देर शाम करीब 9:30 बजे एनएच 30 होते पटना मोड़ के पास पहुंचा था, जहां ओवर हाइट लगाये जाने के कारण अपना कंटेनर बैक कर लहुरबारी मोड़ के पास गया. वहां भी ओवर हाइट बैरियर देख अपने वाहन को लहुरबारी मोड़ के पास बैक कर रहा था कीिअचानक कंटेनर के पिछले हिस्से से किसी वाहन में धक्का लग गया. इसके बाद लोग मारने का प्रयास किये, जिसे देख चालक कंटेनर लेकर मोहनिया की तरफ भागने लगा. इसी दौरान एक मैजिक वाहन और पांच बाइक से पहुंचे ग्रामीण शुक्ल पिपरा पेट्रोल पंप के पास घेर लिये, जिसे देख चालक डर कर कंटेनर छोड़ कर भाग गया था. इधर, कंटेनर पर लोड 718 पेटी बिस्कुट, नमकीन व केक को लूट कर आसानी से घर ले गये. कंटेनर पर 1230 पेटी लोड था, जिसमे अब केवल 512 पेटी ही बचा है. प्रत्यक्षदर्शी की माने तो कंटेनर पर लोड सामान की लूट की तस्वीर सीसीटीवी में कैद है, यदि पुलिस गंभीरता से जांच करती है तो कई लोगों के चेहरे सामने आ जायेंगे. # घटनास्थल से जब्त हुई थी एक बाइक शुक्ल पिपरा पेट्रोल पंप के समीप एक कंटेनर पर लोड सामान की लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक बाइक को जब्त किया था. प्रत्यक्षदर्शी व कंटेनर चालक की माने तो बाइक को जब्त कर पुलिस कंटेनर पर ही लोड कर थाने ले गयी थी, लेकिन उसके बाद जब्त बाइक कहां चली गयी, यह भी लोगों के बीच बड़ा सवाल बन कर खड़ा है. # क्या कहते हैं प्रभारी थानाध्यक्ष# इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कंटेनर से लूट का मामला नहीं है. कंटेनर से बिस्कुट का पेटी गिर रहा था, जिसे ग्रामीण ले गये हैं. लूट का मामला नहीं बन रहा है, जिससे सनहा दर्ज किया गया है. जबकि, बाइक जब्त के मामले में बताया सड़क के किनारे एक बाइक खड़ी थी, जिसे संदेह के आधार पर जब्त कर थाने लाया गया. बाइक मालिक द्वारा थाने आकर कागज दिखाया गया, तो उन्हें बाइक दे दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें