16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस सिलिंडर के पाइप में लीकेज से लगी आग, सामान जलकर खाक

रविवार की शाम करीब चार बजे स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मसहीं गांव निवासी परमानंद सिंह के घर के किचन में अचानक आग लग गयी. इस घटना में फ्रिज, आरओ मशीन, सीलिंग फैन, मिक्सर मशीन व इंडक्शन चूल्हा, बर्तन, अनाज, समेत किचन में पड़े अनेकों तरह के सामान जलकर खाक हो गये.

भगवानपुर. रविवार की शाम करीब चार बजे स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मसहीं गांव निवासी परमानंद सिंह के घर के किचन में अचानक आग लग गयी. इस घटना में फ्रिज, आरओ मशीन, सीलिंग फैन, मिक्सर मशीन व इंडक्शन चूल्हा, बर्तन, अनाज, समेत किचन में पड़े अनेकों तरह के सामान जलकर खाक हो गये. अगलगी की इस घटना में गृह स्वामी परमानंद सिंह को करीब एक लाख रुपये की आर्थिक क्षति पहुंची है. घटना के संबंध में परमानंद सिंह के निकटतम पट्टीदार मोहन सिंह ने बताया कि परमानंद सिंह को एक पुत्र की प्राप्ति हुई है. उसका छठी समारोह रविवार की शाम को होने वाला था. इसके एवज में किचन में घर के तीन महिलाओं द्वारा गैस चूल्हा पर भोजन तैयारी की जा रही थी. इस दौरान गैस सिलिंडर से चूल्हे में सप्लाई करने वाला पाइप लीकेज हो गया और आग लग गयी. यह देख खाना बनाने जुटी महिलाएं वहां से निकल कर घर के आंगन में भाग निकलीं और देखते ही देखते आग का दायरा बढ़ता गया. कुछ पलों में किचन के पूरे हिस्सों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना के बाद पारिवारिक सदस्यों के साथ पड़ोसियों में अफरातफरी मच गयी. घटनास्थल पर पहुंचे उमापुर गांव निवासी रिशु सिंह व पड़ोसी विकास सिंह छोटकू द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम को फोन किया गया, वहीं मौके पर जुटे दर्जनों पड़ोसियों द्वारा सबमर्सिबल के पानी से आग को बुझाने का कार्य शुरू किया गया. मगर जब-तक काफी मशक्कत के बाद धधकती आग पर लगाम कसा जाता, तब-तक किचन में शिफ्ट फ्रिज, सीलिंग फैन, आरओ मशीन, मिक्सर मशीन, गैस चूल्हा व इंडक्शन चूल्हा जैसे उपकरणों के साथ-साथ खाद्य पदार्थ से संबंधित दर्जनों प्रकार की सामग्री अगलगी की भेंट चढ़ गयी. पीड़ित परमानंद ने बताया अगलगी पर काबू पाने के तुरंत बाद घटनास्थल पर दमकल को लेकर फायर फाइटर्स की टीम पहुंची, जहां घटना से संबंधित बिंदुवार रिपोर्ट तैयार करने के बाद वापस लौट गयी. घटनास्थल पर पहुंचे फायरफाइटर्स अभयजीत राज व श्रीकांत कुमार ने बताया यदि पीड़ित गृह स्वामी द्वारा अंचलाधिकारी को आवेदन देकर इस घटना से अवगत कराया जाता है, तो संभव है कि आपदा विभाग के तहत उन्हें क्षतिपूर्ति मिल सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें