भभुआ नगर. कन्या मध्य विद्यालय भभुआ के परिसर में करोड़ों रुपये की लागत से व्यायामशाला व खेल भवन का निर्माण कराया जायेगा. इधर, व्यायामशाला व खेल भवन के निर्माण के लिए जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से जमीन हस्तांतरित करने के लिए निर्देशित किया गया है. जिला पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किये गये पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत खेल भवन सह व्यायामशाला के निर्माण हेतु खेल विभाग बिहार से प्रस्ताव मांगा गया है. इसे लेकर व्यायामशाला व खेल भवन निर्माण हेतु कन्या मध्य विद्यालय भभुआ के परिसर में स्थित परती जमीन को चिह्नित किया जाना है. पत्र में कहा है कि खेल विभाग को खेल भवन सह व्यायामशाला निर्माण के लिए 160 मी व 140 फुट भूमि की तत्काल आवश्यकता है, जिस पर खेल भवन सह व्यायामशाला का निर्माण कराया जा सके. साथ ही जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि कन्या मध्य विद्यालय की परती जमीन में व्यायामशाला व खेल भवन निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी करोड़ों रुपये से बनने वाली व्यायामशाला व खेल भवन के लिए पुराने प्रखंड के सामने स्थित जमीन को चिह्नित किया गया था, लेकिन खेल भवन बनने वाली जमीन पर मनरेगा भवन व एसएफसी कार्यालय का निर्माण हो जाने के चलते जमीन कम पड़ गयी. इसके बाद से व्यायामशाला निर्माण का कार्य पेंडिंग में पड़ गया था. हालांकि, एक बार फिर व्यायामशाला व खेल भवन निर्माण के लिए पत्राचार प्रारंभ हो गया है. इधर, इस संबंध में जानकारी देते हुए शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक ओम प्रकाश कुमार ने कहा कि खेल भवन व व्यायामशाला निर्माण के लिए कन्या मध्य विद्यालय परिसर में स्थित परती जमीन को चिह्नित किया गया है. शिक्षा विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेज दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है