भभुआ सदर. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ डीएम सावन कुमार ने स्वास्थ्य सूचकांकों पर समीक्षात्मक बैठक की. सदर अस्पताल के सीएस सभागार में आयोजित बैठक के दौरान बार9बार चेतावनी दिये जाने के बाद भी कई महीनों से दुर्गावती, नुआंव, कुदरा सीएचसी सहित मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य सूचकांकों में खराब प्रदर्शन किये जाने से खफा डीएम ने दुर्गावती, नुआंव व कुदरा सीएचसी और अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया के बीएचएम व बीसीएम के खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक को पत्र लिखने का आदेश दिया है. दरअसल, पिछले कई समीक्षात्मक बैठक में नुआंव, दुर्गावती सीएचसी के बीएचएम व बीसीएम व अनुमंडलीय अस्पताल द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य सूचकांकों में सुधार करने के बार बार निर्देश दिये जाने के बावजूद कर्मियों द्वारा सुधार नहीं किया जा रहा था. इनके मानदेय में भी कटौती की गयी, लेकिन फिर भी उनके स्वास्थ्य सेवा सूचकांक में घोर लापरवाही बरती जा रही थी. डीएम ने स्वास्थ्य सूचकांक में लापरवाही बरतने पर स्वास्थ्य विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत दुर्गावती के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष चंद्र श्रीवास्तव व प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक आशुतोष कुमार, कुदरा सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक विशाल कुमार व सामुदायिक उत्प्रेरक मनोज कुमार मंडल, नुआंव सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक मो इमरान व प्रभारी सामुदायिक उत्प्रेरक अखिलेश कुमार, मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक विशाल कुमार पासवान और सामुदायिक उत्प्रेरक नागेश कुमार मिश्रा के खिलाफ कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति को लिखा गया हैं. शनिवार को समीक्षात्मक बैठक के दौरान डीएम को स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न सूचकांकों के तहत अप्रैल से दिसंबर 2024 तक संस्थागत प्रसव में लक्ष्य के अपेक्षा 56 प्रतिशत, प्रसव पूर्व जांच में 90, चौथे एएनसी में 86 प्रतिशत, परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत महिला बंध्याकरण में 60 प्रतिशत और पुरुष नसबंदी में मात्र 35 प्रतिशत उपलब्धि मिलने की जानकारी दी गयी. डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया. समीक्षात्मक बैठक के दौरान आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना सहित वय वंदन योजना अंतर्गत विशेष अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कार्ड बनाने में सहयोग करनेवाले ऑपरेटरों को प्रशस्ति पत्र और शॉल भेंट करते हुए डीएम ने सम्मानित किया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ चंदेश्वरी रजक, डीआइओ डॉ आरके चौधरी, डॉ सत्य स्वरूप, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विनोद कुमार, डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल, डैम प्रभात कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे. – आयुष्मान कार्ड बनाने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सम्मानित नाम प्रखंड सीता कुमारी मोहनिया सुजीत कुमार नुआंव विद्यावती देवी भगवानपुर अफसाना बीबी चैनपुर रिया कुमारी चैनपुर अंकुश राज दुर्गावती राहुल जगेरिया चांद रागिनी सिंह भभुआ चंदन कुमार भगवानपुर लव कुमार सिंह रामगढ़ मीरा देवी कुदरा रजवंती देवी चांद दीपक कुमार पटेल रामगढ़ उधम सिंह रामपुर गोविंद कुमार भभुआ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है