कैमूर न्यूज : डीएम ने जांच के दौरान प्राक्कलन में गड़बड़ी को पकड़ा
भभुआ कार्यालय.
चांद पंचायत में झाझरी पोखरा में बनाये गये घाट के निर्माण में डीएम ने जांच के दौरान बड़ी गड़बड़ी को पकड़ा है. स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर जब बुधवार को डीएम सावन कुमार जांच के लिए उक्त पोखरा पर पहुंचे, तो पाया कि पोखरा में घाट बनने के साथ ही दरार पड़ गयी है. सबसे बड़ी बात यह सामने आयी कि उक्त घाट के निर्माण के लिए पहले के तकनीकी सहायक की ओर से ₹500000 का प्राक्कलन तैयार किया गया था. उसके बाद जब उक्त तकनीकी सहायक का तबादला हो गया और उसकी जगह पर दूसरा तकनीकी सहायक आया, तो उसी काम का प्राक्कलन 700000 तैयार किया. डीएम ने कहा कि एक ही काम के लिए दो बार में दो तरह का प्रक्कलन और उसमें इतना भारी अंतर कैसे हो सकता है. डीएम ने निर्देश दिया कि इसको लेकर कितना भुगतान किया गया है, इसका पूरा विवरण व जांच रिपोर्ट जिला पंचायती राज पदाधिकारी हमें जांच कर तत्काल सौंपेंगे. इस मामले में जो लोग भी दोषी होंगे, उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही डीएम ने कहा कि इस पोखरा के घाट के निर्माण में भी अनियमित बढ़ती गयी है. क्योंकि, इसके निर्माण के साथ ही इसमें दरार पड़ गयी है. इसका मतलब है कि इसके निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया है.करजाव पंचायत सरकार भवन के निर्माण में अनियमितता
डीएम ने बुधवार को चांद में पोखर के अलावा करजाव गांव में बना रहे पंचायत सरकार भवन का भी निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि एक करोड़ से अधिक की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है. अभी पंचायत सरकार भवन को हैंडओवर भी नहीं किया गया है और उसकी छत से पानी टपकने लगा है और छत कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गयी है. डीएम ने वहां भी पंचायत सरकार भवन के निर्माण में अनियमितता को पकड़ा. इसके बाद वहां के कनीय अभियंता के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी को दिया है. साथ ही छत को बेहतर बनाकर ही हैंडओवर करने का निर्देश डीएम ने दिया है.डीएम स्वयं कर रहे जांच
डीएमके जनता दरबार में अगर किसी योजनाओं को लेकर आम लोगों की ओर से शिकायत दी जा रही है, तो डीएम इसे गंभीरता से लेते हुए स्वयं जांच करने के लिए पहुंच रहे हैं. हाल के दिनों में लोगों की शिकायत पर उनके द्वारा कई योजनाओं की जांच स्वयं की गयी. इसमें उन्होंने पाया कि कई जगहों पर व्यापक पैमाने पर गड़बड़ियां की गयी हैं. इस ममाले में दोषी अधिकारी एवं कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है. डीएम ने कहा कि सरकारी योजनाओं में अनियमितता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अगर, जो लोग भी इसके लिए दोषी होंगे, उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है