18 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार हॉकी टीम मे कैमूर के रोहित का हुआ सेलेक्शन, चेन्नई रवाना

जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के एक छोटे से गांव के रहने वाले किसान गोवर्धन पाठक के छोटे सुपुत्र रोहित पाठक ने अपने दम पर हॉकी के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनायी है.

भभुआ नगर. जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के एक छोटे से गांव के रहने वाले किसान गोवर्धन पाठक के छोटे सुपुत्र रोहित पाठक ने अपने दम पर हॉकी के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनायी है. इसके कारण आज रोहित को बिहार हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. यानी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली 14वीं सीनियर मेंस राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाकर राज्य ही नहीं जिले का भी नाम रोशन करेगा. हॉकी प्रतियोगिता चार से 16 नवंबर तक चेन्नई में होगी. प्रतियोगिता का पहला मैच बिहार बनाम मणिपुर के बीच खेला जायेगा. दरअसल, रोहित पाठक का जन्म भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के सिंघी गांव में हुआ. प्रारंभिक पढ़ाई भी गांव स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय से किया. प्रारंभिक पढ़ाई के बाद भभुआ व उसके बाद पटना के बीएमपी में नौकरी कर रहे बड़े पिता राजेंद्र पाठक के पास रहकर पटना से पढ़ाई शुरू की. पढ़ाई के दौरान ही हॉकी के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के कारण रोहित पाठक का सेलेक्शन पटना जिला टीम में हो गया. जिला टीम में होने के बाद रोहित ने जूनियर नेशनल हॉकी टीम प्रतियोगिता में कई बार बिहार के टीम में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को दिखाया. जूनियर स्तर पर बेहतर परफॉर्मेंस करने के चलते रोहित का सेलेक्शन हॉकी सीनियर टीम में हो गया. हॉकी सीनियर टीम में भी रोहित ने बिहार टीम में कई बार राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले मैच में भाग लिया है. वहीं, चार से 16 नवंबर तक चेन्नई में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भी रोहित का सेलेक्शन राज्य स्तरीय टीम में किया गया है. इधर, रोहित का सेलेक्शन बिहार टीम में होने की खबर जब घर वालों को मिली, तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. रोहित के छोटे बाबा विनय पाठक, बड़े पापा रामानंद पाठक, चचेरे भाई वार्ड पार्षद प्रमोद पाठक आदि ने कहा कि बचपन से ही रोहित पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी प्रतिभावान था, जिसका आज नतीजा है कि रोहित को बिहार टीम में खेलने का मौका मिला है. कैमूर के खिलाड़ी रोहित पाठक को लगातार तीसरी बार सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप खेल में बिहार टीम से प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. हॉकी के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर रोहित पाठक का लगातार बिहार टीम के लिए सेलेक्शन किया जाता रहा है. इधर चार नवंबर से होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रोहित पाठक बिहार से चेन्नई रवाना हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें