भगवानपुर. गुजरात के राजकोट से बस में सवार होकर घर लौटने के क्रम में एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर गांव निवासी बाबूलाल मुसहर उम्र 45 वर्ष बताया गया है. इस मामले को लेकर मृतक की पत्नी घुनिया देवी ने थाने की पुलिस को आवेदन देकर स्थानीय जिला क्षेत्र अंतर्गत ब्यूरी गांव निवासी ठेकेदार राजू खां को इस घटना का विशेष जिम्मेदार ठहराया है. थाने को दिये गये आवेदन में पीड़ित पत्नी घुनिया देवी ने बताया है कि बीते नवरात्र से दो दिन पहले ठेकेदार राजू खां द्वारा गुजरात के राजकोट में काम करने के लिए बुलाया गया था, जहां उसके द्वारा मेरे पति से अथक कार्य करवाकर बीमार कर दिया गया और इलाज के लिए पैसे मांगने पर भी नहीं दिया गया. साथ ही मेरे पति को गांव लौटने से भी रोक दिया गया. जबकि, मेरे तथा मेरे परिवार द्वारा ठेकेदार पर दबाव बनाये जाने पर भी उसके द्वारा ठीक विपरीत पांच हजार रुपये की मांग जाने लगी, तब मैंने रामगढ़ थाना क्षेत्र के भट्ठा मालिक अभिषेक से ऑनलाइन पेमेंट भी ठेकेदार के यहां करवाया था. इस दौरान आवश्यकता से अधिक काम करवाने से मेरे पति बीमार पड़ते गये और बस से लौटने के क्रम में उनकी रास्ते में ही मौत हो गयी. रविवार की सुबह एंबुलेंस के माध्यम से मृतक के डेडबॉडी को भगवानपुर लाया गया. यहां उक्त गरीब परिवार के सदस्यों ने रोना-धोना शुरू कर दिया. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर सब इंस्पेक्टर पूजा भारती ने बताया कि इस घटना को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है, आरोपित ठेकेदार से फोन के माध्यम से बात हुई है. अगले एक सप्ताह के भीतर थाने पहुंचने की बात कही गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है