17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों के चावल व धान के जालसाजी मामले में 10 साल से फरार आरोपित गुजरात से धराया

10 साल पहले शहर के एक मिनी राइस मिल से चावल व धान की डिलीवरी लेने के बावजूद लाखों रुपये के बकाया रकम मामले के एक आरोपित को सदर थाने की पुलिस ने गुजरात के सांनंद से धर दबोचा है

भभुआ सदर. 10 साल पहले शहर के एक मिनी राइस मिल से चावल व धान की डिलीवरी लेने के बावजूद लाखों रुपये के बकाया रकम मामले के एक आरोपित को सदर थाने की पुलिस ने गुजरात के सांनंद से धर दबोचा है. धराया जालसाज गुजरात राज्य के सांनंद जिला अंतर्गत नव सरोवर रोड के न्यू दुर्गा सोसायटी निवासी मानक लाल मकवाना का बेटा गौतम भाई मकवाना बताया जाता है. वहीं, सदर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि फरवरी 2014 में वार्ड 25 स्थित श्री लक्ष्मीजी राइस मिल की प्रोपराइटर व रतवार गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद की पत्नी पुष्पा देवी ने थाने में आवेदन देकर बताया था कि आरोपित गौतम भाई मकवाना और गुजरात के जिला अहमदाबाद अंतर्गत लिंबासी थाना क्षेत्र के निवासी उमेश भाई पटेल द्वारा उनके मिल से 1727684 रुपये का धान व चावल गुजरात के गणेश राइस और प्लस मिल पर मंगाया गया था. आर्डर के अनुसार उसके राइस मिल पर ट्रकों से धान व चावल भेजा गया, लेकिन भेजने के बाद दोनों आरोपितों द्वारा पैसा नहीं भेजा गया. इस बीच आरोपितों ने 14 लाख 50 हजार रुपये का एचडीएफसी बैंक का उनके नाम से चेक दिया गया, लेकिन उनका दिया सभी चेक बाउंस कर गया. बकाया रुपये के लिए उनके परिजन अहमदाबाद स्थित गणेश राइस व प्लस मिल में भी गये, लेकिन आरोपितों द्वारा उन्हें डरा धमका कर भगा दिया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसी मामले में कार्रवाई की गयी है और एक आरोपित को गुजरात से पकड़ लिया गया है, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही बताया गया कि आरोपित से पूछताछ के लिए पुलिस उसे जल्द ही रिमांड पर लेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें