20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़की भगाने के आरोपित की मोहनिया में यूपी पुलिस की कस्टडी में मौत

भोजपुर के शाहपुर से लड़की भागने के आरोपित को यूपी ले जाने के दौरान मोहनिया में यूपी पुलिस की कस्टडी में आरोपित की मौत हो गयी.

मोहनिया शहर. भोजपुर के शाहपुर से लड़की भागने के आरोपित को यूपी ले जाने के दौरान मोहनिया में यूपी पुलिस की कस्टडी में आरोपित की मौत हो गयी. इसके सूचना पर पहुंची मोहनिया पुलिस ने शव को कब्जे में कर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. मृतक आरोपित भोजपुर जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव निवासी जमुना पांडेय का 50 वर्षीय पुत्र पंचम पांडेय बताया जाता है. यूपी के कैंट थानाध्यक्ष राजकुमार द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, 23 अक्तूबर को कैंट थाना में एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने का मामला दर्ज किया गया. लड़की कैंट थाना क्षेत्र के कचहरी के समीप एक मुहल्ले की निवासी है, जिसके भाई द्वारा थाने में अपहरण करने का आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके आलोक में वैज्ञानिक अनुसंधान में मालूम हुआ कि लड़की का भोजपुर के शाहपुर थाना के बिलौटी गांव के एक व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया है, जिसके आलोक में कैंट थाना से एसआई गौरव मिश्रा व आयुष पांडेय के नेतृत्व में एक टीम को भोजपुर के लिए भेजा गया था. वहां विधिवत शाहपुर थाने में इसकी सूचना दी गयी, जिसके बाद मिले लोकेशन के आधार पर लड़की भागने के आरोपित पंचम पांडेय को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर अपहृत लड़की को बक्सर स्टेशन के पास से बरामद किया गया. इसकी लिखित सूचना फिर शाहपुर थाने को देते हुए लड़की और आरोपित को लेकर पुलिस टीम यूपी आ रही थी. इसी दौरान मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 30 पर स्थित एक लाइन होटल पर नाश्ता करने के लिए टीम रुकी, इसी दौरान आरोपित बाथरूम के बहाने शौचालय में गया था. काफी देर बाद बाहर नहीं निकला, तो बाहर से आवाज दी गयी. लेकिन, देर तक जब कोई आवाज नहीं आयी, तो दरवाजा तोड़ा गया. दरवाजा तोड़ाकर पुलिस अंदर गयी, तो आरोपित गले में लपेटे गमछा के साथ जमीन पर पड़ा मिला. उसे आनन-फानन में एनएच 30 पर स्थित एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर नहीं थे, तो मोहनिया अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इधर, मौत की सूचना पर पहुंची मोहनिया पुलिस द्वारा मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में अस्पताल में शव की जांच करायी गयी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया. इधर, मौत की सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी, जिसकी सूचना पर परिजन मोहनिया अस्पताल पहुंचे. # 50 वर्ष के आरोपित व्यक्ति पर नाबालिग का अपहरण का आरोप यूपी के कैंट थाना क्षेत्र से अपहृत नाबालिग लड़की की उम्र करीब 16 है, जबकि मृतक आरोपित पंचम पांडेय की उम्र करीब 50 वर्ष है. कैंट थानाध्यक्ष द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार दोनों के बीच काफी दिन से फोन पर बातचीत होती थी, लेकिन किस बजह से लड़की को अपहरण कर अपने साथ ले गया था, पुलिस इसकी जांच कर रही है. अपहृत लड़की को आरोपित द्वारा बक्सर स्टेशन के पास छुपा कर रखा गया था, जहां से गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर बरामद किया गया. अधिकारियों व एफएसएल की टीम ने की जांच मोहनीय के शुक्ल पिपरा के पास शौचालय में आरोपित की मौत के बाद जैसे ही यूपी पुलिस शव को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल ले आयी, जहां भभुअ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के अलावा चांद से एफएसएल की टीम जांच के लिए पहुंची. सुबह करीब 11:30 बजे के बाद से शाम तक जांच का सिलसिला चलता रहा, जिसमें मोहनिया बीडीओ व सीओ द्वारा भी अस्पताल पहुंच मामले की जांच की गयी. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया यूपी पुलिस भोजपुर के शाहपुर से एक आरोपित को पकड़ कर यूपी ले जा रही थी, जिसे मृत अवस्था में यूपी पुलिस मोहनिया अस्पताल लेकर आयी. इसकी सूचना पर पहुंची मोहनिया पुलिस द्वारा वरीय अधिकारी को सूचना देकर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव की जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें