चांद. मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र के कुड्डी गांव में एक युवक ने दूसरे युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. मछली मारने के आपसी विवाद में धारदार हथियार से हमला में जख्मी हुआ युवक कुडडी गांव के त्रिलोकी बिंद का 30 वर्षीय पुत्र राधे बिंद बताया जाता है. जबकि, हमला करनेवाला युवक गांव का ही नवीन सिंह का पुत्र शुभम सिंह बताया जाता है. उसके घर के ग्रामीणों ने घेर लिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच पड़ताल करते हुए जख्मी हुए युवक को इलाज के लिए चांद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद जख्मी हुए युवक राधे बिंद को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहीं, पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुडडी गांव में पोखर के समीप दोनों बैठकर आपस में बातें कर रहे थे. दोनों के बीच आपसी नोक झोंक हुई. उसके बाद शुभम सिंह ने राधे बिंद को धारदार हथियार से उसके पीठ में मार दिया. इससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर मौजूद हो गये और शुभम सिंह के घर को घेर लिया. इस संबंध में थानेदार मो इरफान रजा ने बताया कि मछली मारने के विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया गया. इसके बाद भीड़ ने आरोपित युवक को उसके घर में घेर लिया. मौके पर पहुंची पुलिस जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं, आरोपित को युवक को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है