9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुआरा डैम में गिरने से युवक की मौत

थाना क्षेत्र के बहुआरा डैम में गिरने से शुक्रवार की देर शाम एक युवक की मौत हो गयी. मृतक बहुआरा गांव के जीतेंद्र शर्मा का 20 वर्षीय पुत्र बिनय शर्मा बताया जाता है.

कुदरा. थाना क्षेत्र के बहुआरा डैम में गिरने से शुक्रवार की देर शाम एक युवक की मौत हो गयी. मृतक बहुआरा गांव के जीतेंद्र शर्मा का 20 वर्षीय पुत्र बिनय शर्मा बताया जाता है. युवक के डैम में गिरने कि जानकारी पर ग्रामीणों ने जाल लगाकर युवक का शव बाहर निकाला, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. इसकी सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. जानकारी के अनुसार, बिनय साइकिल से बहुआरा डैम की तरफ जाकर डैम में गिर रहे पानी के तेज रफ्तार को देखने के दौरान अनियंत्रित होकर साइकिल सहित गिर गया. इधर, डैम में लगे लोहे के बड़े बड़े राॅड से टकराते हुए गहरे पानी में चला गया, जिससे युवक की गंभीर चोटें लगने व पानी में डूबने से मौत हो गयी. दरअसल, बहुआरा डैम क्षेत्र के किसानों के खेतों की सिचाई के लिए कुदरा नदी को बांधकर बनाया गया है. उसी डैम के पानी के बहाव को देखने के क्रम में युवक अनियंत्रित होकर साइकिल सहित बांध में गिर गया, जिससे युवक की मौत हो गयी. इधर, उक्त घटना से बहुआरा गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. युवक की मौत से पिता के सिर से बुढ़ापे का सहारा उठ गया. जीतेंद्र शर्मा का इकलौता पुत्र बिनय था. जहां पुत्र के शव को कंधे देकर फफक-फफक कर रोते रहे और कहते रहे कि भगवान ने असमय ही बुढ़ापे के सहारे को हमसे दूर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें