Bihar Crime News: कैमूर के काली मंदिर में एक युवक की चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई. शनिवार की सुबह मंदिर परिसर में युवक का शव मिला. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया, घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. युवक की पहचान सोनडीहरा गांव निवासी सूचित राम के बेटे पंकज कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की गई. इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
क्या बोले ग्रामीण
गांव वालों का कहना है कि पंकज एक नाबालिग लड़की से प्यार करता था. दोनों ने महाराष्ट्र के एक मंदिर और कोर्ट में शादी कर ली थी. लड़की के घरवालों के दबाव में जब पंकज और लड़की गांव लौटे तो लड़की के पिता ने एफआईआर दर्ज करवाकर पंकज को जेल भिजवा दिया. चार महीने जेल में रहने के बाद पंकज मई में जेल से बाहर आया था.
जेल से जमानत मिलने के बाद पंकज शादी का सर्टिफिकेट लाने के लिए मुंबई चला गया. वहां से 3 जून को वापस आने के बाद 4 जून को उसने थाने में कागजात जमा कराया. शुक्रवार की शाम पंकज सब्जी खरीदने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और बेलांव गांव के काली मंदिर में उसका गला कटा शव बरामद हुआ.
क्या कहती है पुलिस
इस मामले में भभुआ डीएसपी ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.