भभुआ सदर. वाहन जांच के नाम पर पुलिस द्वारा किस प्रकार से चालान काटा जा रहा है, इसकी एक और बानगी देखने को मिली है जब सोनहन थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति के बुलेट पर सीट बेल्ट नहीं लगाने के जुर्म में एक हजार रुपये का चालान काट दिया गया है. अजीबोगरीब चालान काटे जाने की यह घटना 22 अगस्त 2024 की है. बुलेट मालिक भभुआ वार्ड छह निवासी आकाश रतन को इसकी जानकारी पिछले शनिवार को हुई, जब वह अपनी बुलेट का प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवाने पहुंचा. गौरतलब है कि इसके पूर्व भी सोनहन थानाक्षेत्र में ही वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक स्कॉर्पियो पर बगैर हेलमेट बाइक चलाने के जुर्म में चालान काटा गया है. बुलेट मालिक ने बताया कि जब वह प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवाने पहुंचा तो जानकारी हुई कि उसके बुलेट पर चालान कटे होने की वजह से उसका प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं बन पायेगा. इसके बाद उसने इंटरनेट से चालान निकाल कर देखा तो पाया कि उसके बुलेट के नंबर पर सीट बेल्ट नहीं लगाने के जुर्म एक हजार रुपये का चालान काट दिया गया है. चालान में उसके बुलेट की जगह एक कार की तस्वीर लगी हुई है. जबकि, उसने बताया है कि वह सोनहन थानाक्षेत्र की ओर गया भी नहीं है, अब कैसे उसकी गाड़ी पर चालान कट गया इसकी जानकारी उसे नहीं है. = स्कॉर्पियो पर भी बगैर हेलमेट का काट दिया गया था चालान दरअसल, पुलिस वाहन जांच के नाम पर डिवाइस की जानकारी से अनभिज्ञ हैं, तभी तो हैंड हेल्ड मशीन से काटे जाने वाले चालान त्रुटिपूर्ण निकल रहे हैं. गौरतलब है कि इसके पूर्व भी सोनहन थानाक्षेत्र में ही एक स्कॉर्पियो पर बगैर हेलमेट बाइक चलाने के जुर्म में एक हजार रुपये का चालान काट दिया गया है. स्कॉर्पियो मालिक चांद थानाक्षेत्र के बड़हरिया गांव निवासी पंकज कुमार को भी इसकी जानकारी तब हुई जब वह अपने स्कॉर्पियो का फेल हो चुके प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवाने पहुंचा. अधिकतर लोगों का कहना था कि पुलिस हैंड हेल्ड डिवाइस में केवल वाहन का नंबर डालकर चालान कर दे रही है और डिवाइस में दर्ज किये जाने वाले अन्य रिपोर्ट को दरकिनार कर दिया जा रहा है. जहां अब इससे पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है. लोगों का कहना था कि जिस प्रकार से चालान काटा जा रहा है अगर और भी लोग काटे गये अपने चालान पर नजर डालेंगे, तो उनके भी चालान त्रुटिपूर्ण हो सकते हैं. = सोनहन थाने को नहीं है चालान काटने की जानकारी इधर, सोनहन थाना क्षेत्र में गलत तरीके से चालान काटे जाने के सवाल पर थानाध्यक्ष टिंकू कुमार का कहना था कि सोनहन थाने में ऐसी कोई जानकारी वाहन जांच रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है. उनके थाना क्षेत्र में परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी वाहन जांच करते हुए चालान काटा जाता है. अब इस प्रकार का चालान किसके द्वारा काटा गया है, इसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है