भभुआ नगर. मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर दी गयी है, वे खुद ही मतदान करने में रुचि नहीं ले रहे हैं. इसका जीता जागता उदाहरण समाहरणालय परिसर में बनाये गये फेसिलिटेशन केंद्र है. यहां बीते 23 से 26 मई तक जिला अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात मतदाता यथा जोनल दंडाधिकारी, माइक्रो प्रेक्षक, सेक्टर पदाधिकारी, नियंत्रण कक्ष कर्मी, व्यय लेखा अनुस्रवण टीम डिस्पैच या संग्रहण केंद्र में तैनात कर्मियों को मतदान करने के लिए फेसिलिटेशन केंद्र बनाया गया है, ताकि सभी अधिकारी व कर्मी अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करें. लेकिन, 25 मई के दोपहर 2:00 बजे तक एक भी लोकसभा निर्वाचन कार्य में लगाये गये जोनल दडाधिकारी, माइक्रो प्रेक्षक, सेक्टर पदाधिकारी व नियंत्रण कक्ष में तैनात कर्मी द्वारा मतदान नहीं किया गया. मतदान के दौरान अधिकारी व कर्मियों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए 17 कर्मियों की तैनाती की गयी है. हालांकि, दो दिनों में एक भी मतदान नहीं होने पर 25 मई को 12 कर्मियों को वहां से हटा दिया गया, लेकिन पांच कर्मियों सहित एक नोडल पदाधिकारी की तैनाती अभी भी है. गौरतलब है कि बीते दिनों जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार ने मतदान कार्य में लगाये गये कर्मी व पदाधिकारियों को मतदान करने के लिए आदेश जारी किया था. जारी आदेश में कहा गया था कि भारत निर्वाचन आयोग नयी दिल्ली द्वारा जारी आदेश के आलोक में लोकसभा चुनाव के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात किये गये पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारी, पुलिस कर्मी, नियंत्रण कक्ष कर्मी, सेक्टर पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, माइक्रो प्रेक्षक, ड्राइवर, सफाई कर्मी, वीडियोग्राफर, व्यय लेखा अनुश्रवण टीम, डिस्पैच या संग्रहण के कर्मी जो निर्वाचन कर्तव्य में होने के कारण सप्तम चरण अंतर्गत एक जून को अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकेंगे, ऐसे कर्मियों को मतदान में शामिल होने के लिए डाक मत पत्र (फेसिलिटेशन सेंटर) के माध्यम से मत देने की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी आदेश में कहा था कि पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारी व सेक्टर पदाधिकारी को निर्वाचन संचालन हेतु प्लस टू उच्च विद्यालय भभुआ में 23 से 26 मई तक द्वितीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस अवसर पर प्लस टू उच्च विद्यालय भभुआ में सात काउंटर व समाहरणालय परिसर में एक फेसिलिटेशन सेंटर अर्थात कुल आठ काउंटर स्थापित किये जायेेंगे. स्थापित काउंटर के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन के कर्तव्य पर तैनात पुलिसकर्मी, गृह रक्षक, ड्राइवर, सफाई कर्मी, वीडियोग्राफर सहित सभी कर्मी व अधिकारी अपने मताधिकार का प्रयोग प्लस टू उच्च विद्यालय भभुआ में फेसिलिटेशन सेंटर पर कर सकेंगे. वहीं, जोनल दडाधिकारी, माइक्रो प्रेक्षक, सेक्टर पदाधिकारी, नियंत्रण कक्ष कर्मी सहित अन्य कर्मी मतदान समाहरणालय परिसर में बने फेसिलिटेशन सेंटर पर करेंगे. हालांकि, प्लस टू उच्च विद्यालय भभुआ में स्थापित फेसिलिटेशन सेंटर पर कर्मियों व अधिकारियों ने कतारबद्ध हो मतदान में भाग लिया, लेकिन समाहरणालय परिसर में बने फेसिलिटेशन सेंटर पर एक भी चुनाव कार्य में तैनात जोनल दडाधिकारी, माइक्रो प्रेक्षक, सेक्टर पदाधिकारी, नियंत्रण कक्ष कर्मी सहित अन्य कर्मी ने 25 मई के दोपहर 2:00 बजे तक मतदान में भाग नहीं लिया. बोले मतदान पदाधिकारी इधर, मतदान कार्य में लगाये गये मतदान पदाधिकारी अशोक पांडे ने कहा शनिवार को दोपहर तक भी अधिकारी व कर्मियों द्वारा मतदान नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है