24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए के कार्यकाल में सिर्फ 22 लोग बने अरबपति

सासाराम संसदीय क्षेत्र से रविवार को मोहनिया के जगजीवन स्टेडियम पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुमार के पक्ष में जनसभा करते हुए एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा.

मोहनिया सदर. सासाराम संसदीय क्षेत्र से रविवार को मोहनिया के जगजीवन स्टेडियम पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुमार के पक्ष में जनसभा करते हुए एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा नेहरू, इंदिरा, राजीव गांधी और जगजीवन राम ने इस देश के लिए कुछ नहीं किया, ऐसा मोदी जी कहते हैं. यहां जो भवन खड़े हैं, हेलीकॉप्टर है उसे भी शायद उन्होंने ही पैदा किया है. देश में जो भी प्रगति हुई है वह कांग्रेस की देन है. आरक्षण इन्होंने नहीं दिया, यह आरक्षण डॉ भीमराव आंबेडकर, नेहरू और गांधी की देन है. धर्म के नाम पर हिंदू, मुसलमान को बांट रहे हैं. इंसान से इंसान को तोड़ रहे हैं, कांग्रेस का काम सभी को जोड़ना है. एनडीए के कार्यकाल में सिर्फ देश के ऐसे 22 लोग हैं, जिनको अरबपति बना दिया गया, बाकी गरीबों को और गरीबी के दलदल में धकेल दिया गया है. अपनी संवैधानिक मांग रखने वाले किसानों पर जुर्म किया गया यह किसने किया, इस मोदी सरकार ने. राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चलकर लोगों की समस्याओं को सुना और मोदी हेलीकॉप्टर से दौरा कर रहे हैं. हमारी सरकार बनी, तो हम लोगों को पक्की नौकरी देंगे, पेंशन योजना भी लागू करेंगे, उनकी तरह अग्निवीर जैसी भर्ती करके लोगों को बेरोजगार नहीं करेंगे. इस दौरान उनके आगमन पर मंच पर उपस्थित लोगों ने खरगे का माला पहना कर स्वागत किया. साथ ही सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. जिलाधिकारी सावन कुमार व पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने भी सुरक्षा का जायजा लिया. मंच का संचालन कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने किया. इस दौरान मंच पर करहगर विधायक संतोष मिश्रा, सासाराम विधायक राजेश गुप्ता, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, राजद के जिलाध्यक्ष अकलू राम, सीपीआइ के जिला सचिव रंगलाल पासवान, सीपीएम की जिला सचिव डॉ कमला सिंह, रोहतास कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, पूनम भारती, वंदना, उपेंद्र प्रताप सिंह, प्रकाश कुमार सिंह सहित कई लोगों ने सभा को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें