15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी स्कूलों के संचालक बीइओ को देंगे सूची

निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने जारी किया आदेश

निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने जारी किया आदेश

भभुआ नगर.

जिले के ऐसे निजी विद्यालय संचालक जो कमजोर वर्ग व अलाभकारी समूह के छात्रों को विद्यालय में नामांकन लिये हैं, उनके संचालक या प्रधानाध्यापक संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इस आशय की जानकारी देंगे कि मेरे विद्यालय में कमजोर वर्ग के 25 प्रतिशत छात्रों का नामांकन हो चुका है. वहीं जिन बच्चों को विद्यालय का आवंटन छह किमी से अधिक दूरी पर हो गया है एवं दूरी ज्यादा होने के कारण अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन नहीं लेना चाहते हैं, इस आशय कि जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विद्यालय अवर निरीक्षक को देंगे. इधर, ज्ञान दीप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन को लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने डीइओ व डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान को आदेश जारी किया है. आदेश में कहा है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत सत्र 2024-25 के लिए प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत अलाभकारी समूह व कमजोर वर्ग के बच्चों के द्वितीय चरण में ऑनलाइन नामांकन के लिए राज्य स्तरीय ज्ञान दीप पोर्टल के माध्यम से रेंडमाइजेशन किया गया है. लेकिन, विभागीय बैठक में बताया जा रहा है कि बच्चों को स्कूल आवंटन अत्यधिक दूरी पर हो जाने के कारण कुछ अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन संबंधित विद्यालय में नहीं करना चाहते हैं. साथ ही कई ऐसे निजी विद्यालय हैं, जहां क्षमता से अधिक बच्चों का स्कूल आवंटन हो जाने के कारण संबंधित विद्यालय संचालक की ओर से नामांकन नहीं लिया जा रहा है. वहीं जारी आदेश में निदेशक ने कहा है कि जिन बच्चों काे विद्यालय का आवंटन छह किलोमीटर से अधिक दूरी पर हो गया है और अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन नहीं लेना चाहते हैं, तो इस आशय की जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विद्यालय अवर निरीक्षक को देंगे. साथ ही जारी निर्देश में कहा गया है कि जिन निजी विद्यालयों में कुल नामांकित बच्चों के विरुद्ध 25 प्रतिशत से अधिक कमजोर वर्ग एवं अलाभकारी समूह के बच्चों का स्कूल में आवंटन हो गया है, तो संबंधित विद्यालय के संचालक इसकी जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को देंगे. वहीं जारी आदेश में कहा गया है कि ज्ञानदीप पोर्टल पर नामांकन के लिए आवेदन किये छात्रों के नामांकन के लिए तीसरे चरण का रेंडमाइजेशन 28 अगस्त को किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें