16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंकज हत्याकांड में 17 लोगों पर केस दर्ज, चार आरोपित गिरफ्तार

प्रखंड के बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाव गांव के पूरब मां काली मंदिर के परिसर में शुक्रवार की रात सोनरा गांव के सूचित राम के 23 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार की चाकू से गला रेत कर हत्या करने के मामले में मृतक के पिता ने 17 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

रामपुर. प्रखंड के बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाव गांव के पूरब मां काली मंदिर के परिसर में शुक्रवार की रात सोनरा गांव के सूचित राम के 23 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार की चाकू से गला रेत कर हत्या करने के मामले में मृतक के पिता ने 17 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपित सोना गांव निवासी स्वर्गीय शंकर राम का 25 वर्षीय पुत्र हरेंद्र राम, स्वर्गीय जीउत राम का 70 वर्षीय पुत्र बेलास राम, स्वर्गीय जगरनाथ राम का 50 वर्षीय पुत्र जगरनाथी राम व लल्लू राम का 40 वर्षीय पुत्र उमेश राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इधर, पुलिस को दिये आवेदन में मृतक के पिता सूचित राम ने बताया है कि शुक्रवार को करीब चार बजे मेरा पुत्र पंकज प अमन सब्जी लाने हेतु बेलाव बाजार आया था. सब्जी खरीद कर पंकज अपने छोटे भाई अमन को सब्जी व अपना मोबाइल दे दिया और बोला कि तुम घर चलो, हम आते हैं. लेकिन, देर रात तक पंकज जब घर नहीं आया, हम लोग इधर-उधर खोजबीन करने लगे. खोजबीन में शनिवार की सुबह छह बजे पता चला कि एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या बेलाव मां काली मंदिर में कर दी गयी है. हम लोग अपने परिजनों के साथ बेलाव मां काली मंदिर गये, तो पाया उक्त शव मेरे पुत्र पंकज कुमार का है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरे बेटी की हत्या में 17 लोग शामिल है. इन लोगों ने एक साजिश के तहत मेरे पुत्र को बेलाव बाजार से मां काली के मंदिर परिसर में ले जाकर हत्या कर दी है. चुकी पूर्व से इन लोगों से विवाद था. उक्त विवाद में मेरा पुत्र पिछले महीने जेल से जमानत पर बाहर आया था. इन लोगों द्वारा पूर्व में धमकी दी गयी थी कि जेल से निकलने पर पंकज को जान से मार देंगे व काली मां को बलि चढ़ा देंगे. – इन लोगों के खिलाफ दर्ज कराया गया है प्राथमिकी पंकज की हत्या मामले में उसके पिता ने छांगुर राम उर्फ राकेश राम पिता स्वर्गीय देवनाथ राम, जगरनाथी राम पिता सूर्य देवनाथ राम, विशेसर राम पिता सरजू राम, सरजू राम पिता स्वर्गीय सुखुराम, लल्लू राम पिता स्वर्गीय सुखराम, उमेश राम पिता लल्लू राम, सुग्रीव राम पिता लल्लू राम, अक्षय राम पिता लल्लू राम, ओम प्रकाश कुमार पिता सुदर्शन राम, रामजी राम पिता स्वर्गीय गर्जन राम, किशोरी राम पिता स्वर्गीय लाली राम, राजन कुमार पिता विशेष राम, विकास राम पिता सुदर्शन राम, अजीत राम पिता स्वर्गीय देवनाथ राम, विलास राम पिता स्वर्गीय जीउत राम, हरेंद्र राम पिता स्वर्गीय शंकर राम व धर्मेंद्र राम पिता स्वर्गीय शंकर राम का नाम शामिल है. सभी सोनरा गांव के रहनेवाले है. लड़की व उसकी मां को पुलिस ने बॉन्ड पर छोड़ा गौरतलब है कि बेलाव गांव के पूरब मां काली मंदिर के परिसर में शुक्रवार की रात पंकज की हत्या कर उसका शव व वहां फेंका गया चाकू बरामद किया गया था. युवक के परिजनों के अनुसार, पंकज की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है. वह गांव के ही एक नाबालिग लड़की को भगाकर मुंबई में शादी कर ली थी. इधर लड़की के परिजनों द्वारा उसके अपहरण का मामला बेलांव थाने में दर्ज कराया गया था. पुलिस द्वारा लड़का और लड़की को बरामद किया गया और उक्त मामले में नाबालिग लड़की को अगवा करने के मामले में जेल भेज दिया गया था. लेकिन, लड़की भगाने के मामले में लड़का व लड़की के परिवार वालों के बीच में गहरी दुश्मनी शुरू हो गयी थी. लड़का के परिजनों द्वारा बार बार पुलिस को यह सूचना दी जा रही थी कि उनके साथ कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है. इसके बावजूद पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इधर, चार माह बाद 21 मई को पंकज जेल से छूटकर आया, तो उसके ठीक 17 दिन बाद उसे गांव के ही काली मंदिर के पास चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी. वहीं, इस मामले में जिस लड़की के साथ प्रेम प्रसंग का मामला था, उस लड़की व उसकी मां को पुलिस ने हिरासत में लिया था. लेकिन, प्राथमिक जांच में उनकी कोई संलिप्तता सामने नहीं आयी थी. उन्हें पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया. – क्या कहते हैं थानेदार इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस ने चार आरोपित हरेंद्र राम, बेलास राम, जगरनाथी राम व उमेश राम को गिरफ्तार किया गया. वहीं, अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें