भभुआ सदर. बिजली विभाग के निजीकरण के बाद बिजली उपभोक्ताओं को यह उम्मीद जागी थी कि अब बिजली को लेकर अच्छे दिन आने वाले हैं. हालांकि, उपभोक्ताओं को कुछ राहत भले ही मिल गयी हो, लेकिन बिजली की निर्बाध तथा नियमित आपूर्ति अब तक शुरू नहीं की जा सकी है. खासतौर पर इधर बीच जब गर्मी उमस अपने शबाब पर है, तो बिजली की आंखमिचौली और लो वोल्टेज से शहर में बिजली व्यवस्था की पोल खुल गयी है. रविवार को तो शहर के गवई मुहल्ला, कुदरा बाईपास रोड, नवाबी मुहल्ला, पुराना थाना, चकबंदी रोड, बहेलियान टोला, वार्ड 19-20, 16 और 22 में स्थित मुहल्लों की बिजली पूरी रात कटी रही, जिसके चलते भारी गर्मी के बीच पसीने से तरबतर होकर लोगों को सड़क पर टहलते हुए रात गुजारनी पड़ी. सोमवार सुबह भी बिजली नहीं रहने के चलते वार्ड 22, पुराना थाना, नवाबी मुहल्ला आदि में तो खासकर बकरीद पर्व होने के चलते लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. पर्व के दिन भी सुबह से बिजली कटे रहने से मुस्लिम समाज के लोगों ने जामा मस्जिद में पानी के लिए जेनरेटर की व्यवस्था की गयी थी. जेनरेटर से पंप चलाकर लोगों ने जहां स्नान किया, साथ ही कुर्बानी के लिए रखे गये बकरों को भी नहलाया धुलाया गया. = भीषण गर्मी में पूरी रात बिजली गुल रहने पर लोगों में आक्रोश इधर, रविवार की रात घंटों बिजली गुल होने से उपभोक्ताओं में काफी रोष रहा. विद्युत उपभोक्ता महेंद्र चौधरी, दिनेश चौबे ने बताया कि रविवार को रात नौ बजे से ही बिजली चली गयी, फिर पूरी रात नहीं आयी. बिजली सुबह में आयी भी तो उसकी आंखमिचौनी जारी रही. उनका कहना था कि जाने क्यों बिजली विभाग के कर्मी गर्मी के मौसम में जब बिजली की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है, उसी वक्त बिजली के तारों को दुरुस्त करने का कार्य शुरू करते हैं. यही नहीं कभी-कभी तो मरम्मत या लोड शेडिंग के नाम पर रात के समय विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी जाती है. चकबंदी रोड के रहने वाले अजित पटेल, पप्पू सिंह आदि ने बताया कि तार बदलने का कार्य, फिर उपभोक्ताओं के घरों तक केबल खींचा गया व डीपी बॉक्स लगाये गये हैं. इस वर्ष अभी हाल ही में विद्युत आपूर्ति सुधार हेतु दोबारा तार से एक फीडर से दूसरे फीडर को जोड़ा गया है, लेकिन जब गर्मी के चलते लोड बढ़ रहा है, तो आपूर्ति के मामले में सारे कवायद ढाक के तीन पात हो जा रहे हैं. पूरी रात भी यदि बिजली नहीं आयी, तो अधिकारियों का टका सा जवाब रहता है कि लोकल ट्रिपिंग को लेकर अनुरक्षण का कार्य चल रहा है, जबकि देर रात विद्युत आपूर्ति केंद्र और अधिकारियों को फोन करने पर कोई फोन भी रिसीव नहीं करता और कोई करता भी है, तो समस्या को दूसरे दिन हल किये जाने का कहते हुए टाल दिया जाता है. = लगातार कटौती से जनजीवन हो रहा अस्त-व्यस्त इधर, जून महीने में इन दिनों लगातार बढ़ रही गर्मी से लोग परेशान हैं. एक तरफ जहां गर्मी व उमस सता रही है, वहीं दूसरी ओर लोगों को लगातार कटौती और घंटे दो घंटे हो रहे फॉल्ट से बिजली भी रुला रही है. घर हो या बाहर हर जगह लोग परेशान दिख रहे हैं. गर्मी और बेचैन करने वाली उमस में बिजली की आंखमिचौनी जले पर नमक छिड़कने जैसी स्थिति बना रही है. आधे शहर में विगत एक महीने से बिजली आपूर्ति की स्थिति काफी खराब है. एक तरफ सरकार और बिजली कंपनी 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की बात कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ धरातल पर स्थिति कुछ और ही है. फिलहाल, बिजली विभाग के दावे भभुआ शहर में पूरी तरह से खोखले साबित हो रहे है और लोग बिजली के आने जाने से परेशान होते हुए रतजगा करने को मजबूर रहे. = लोकल फॉल्ट के चलते परेशानी अधिक विद्युत आपूर्ति की इस स्थिति के कारणों की बात करें, तो फिलहाल लोकल फॉल्ट के चलते दिन व रात में बिजली अधिक कट रही है. इसके अलावा विभिन्न ट्रांसफाॅर्मर व फीडरों में बराबर लोड नहीं दिये जाने के कारण भी गड़बड़ी उत्पन्न होती है. ज्यादा लोड वाले फीडर में तार टूटने व ट्रांसफाॅर्मर जलने की घटनाएं होती है. वहीं, कम लोड के कारण उपभोक्ताओं के घर लगे उपकरणों के जलने व खराब होने की शिकायत मिलती रहती है. बराबर लोड नहीं रहने के कारण फ्यूज भी जलता रहता है और इस कारण बिजली ठप हो जा रही है. = बिजली की समस्या से लोग घर के बाहर गुजार रहे दिन और रात –लक्ष्मीना देवी ने गर्मी से बच्चे काफी परेशान हो जा रहे है. बिजली रहने पर तो किसी प्रकार काम चल जा रहा है, लेकिन बिजली कटने के बाद घर गर्म होकर भट्ठी में तब्दील होने लग जा रहा है. इसके चलते बच्चों को घर के बाहर रखना पड़ रहा है. –जाफर इमाम अंसारी ने कहा बिजली कटे रहने से सोमवार को बकरीद पर्व के दिन भी काफी समस्या झेलनी पड़ी. बिजली कटे रहने से जामा मस्जिद में जेनरेटर की व्यवस्था कर नहाने धोने का इंतजाम किया गया था. —राजेंद्र प्रसाद ने कहा इधर लगातार बिजली कटौती हो रही है, जिसके चलते पेयजल की समस्या झेलनी पड़ रही है. प्यास बुझाने के लिए या तो अगल बगल चिरौरी करनी पर रही है या फिर पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. = बोले कनीय अभियंता आधे शहर में लगातार घंटों हो रही बिजली कटौती पर कनीय अभियंता शहरी प्रदीप प्रजापति ने बताया कि ओवरलोड होने और लोकल ट्रिपिंग के चलते बिजली कटने की समस्या आ रही है. सूचना पर सुधार का लगातार प्रयास किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है