मोहनिया शहर. भले ही मोहनिया शहर को नगर पंचायत का दर्जा मिले 10 वर्ष से अधिक हो गया है. लेकिन, अब भी शहर में स्थित कई वार्डों की व्यवस्था गांव से भी बदतर है, जहां सड़क, नाली, बिजली, पानी आदि की समस्या से अब भी शहरवासी जूझ रहे हैं. शहर के सभी वार्डों में सुविधाओं का घोर अभाव है, लेकिन सबसे हैरान करने वाली तस्वीर शहर के वार्ड 15 स्थित इस्लामगंज मुहल्ले की देखी जा रही है. यहां सड़क के अभाव व जलजमाव के बीच बांस के बने चचरी पुल से होकर लोग घरों तक जाते हैं. लेकिन, फिर भी नगर पंचायत द्वारा अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है. वार्डों में नगर पंचायत बनने के 10 वर्ष बाद भी किस कदर विकास हुआ है, इसकी बानगी बांस के बने चचरी पुल बयान करते नजर आ रहे हैं. मालूम हो कि मोहनिया-भभुआ रोड के पश्चिम वार्ड नंबर 15 इस्लामगंज मुहल्ला स्थित है, जिसकी आबादी करीब 4000 से ऊपर है. लेकिन, आज भी यहां के लोग अति आवश्यक मूलभूत सुविधाओं से भी कोसों दूर हैं. इस्लामगंज मुहल्ले के मस्जिद के समीप सड़क के अभाव व जलजमाव के कारण लोगों द्वारा चचरी का पुल बनाया गया है, जिस चचरी पुल से होकर ही लोग अपने घरों तक जाते हैं. जबकि, बाइक व चार चक्का वाहन उनके घरों तक पहुंच पाना भी असंभव है. इससे 200 घरों के लोग चचरी पुल के सहारे अपने घरों तक जाने को विवश हैं. # क्या कहते हैं मोहल्लेवासी —इस संबंध में जावेद अख्तर ने बताया इस्लामगंज मुहल्ले में आने के लिए जो मुख्य सड़क है, वह आधा अधूरा ही बना है. इसके बाद सड़क नहीं बनायी गयी, किसी तरह बांस के चचरी पुल के सहारे ही अपने घरों तक आते जाते हैं. इससे खासकर महिलाओं व बच्चों को काफी परेशानी होती है. कई बार चचरी पुल से गिर कर लोग घायल भी हो जाते हैं. —इस संबंध में ललन प्रसाद ने बताया सड़क काे लेकर इस मुहल्ले में काफी समस्या है. घर तक बांस के बने चचरी पुल से आते जाते है, लेकिन बाइक घर तक नहीं पहुंच पाती है, जिससे काफी परेशानी होती है. –इस संबंध में मोहम्मद जफर इकबाल ने बताया काफी दिन से इस मुहल्ले की मुख्य सड़क नहीं बनी है, जिसका नतीजा है की चचरी पुल बना कर लोग आते जाते हैं. कई वर्ष से इसी बांस के बने चचरी पुल से आते-जाते हैं, जहां बरसात के दिन में काफी परेशानी होती है. # बोले मुख्य पार्षद प्रतिनिधि इस संबंध में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि इंद्रजीत राम ने बताया सड़क निर्माण के लिए योजना दी गयी है, बहुत जल्द सड़क का निर्माण कराया जायेगा. # बोले इओ इस संबंध में नगर पंचायत के इओ सुधांशु कुमार ने बताया सड़क के अभाव में लोगो को काफी परेशानी होती थी, जिसे लेकर नगर पंचायत द्वारा चचरी पुल लगाया गया है. बरसात के बाद सड़क निर्माण कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है