भभुआ नगर. सासाराम लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाता निर्भीक व भय मुक्त होकर एक जून को मतदान करें. मतदान के दौरान अगर कोई भी व्यक्ति से विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होता है या मतदाता को धमकया जाता है, तो तत्काल उस पर कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें जिला पदाधिकारी सावन कुमार व पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि एक जून को मतदान को लेकर 48 घंटे पहले यानी 30 मई की शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम गया है. अगर छह बजे के बाद कोई भी ध्वनि विस्तारक या किसी भी प्रत्याशी के स्टार प्रचारक जो दूसरे जिले के हैं, वह कैमूर जिले में मिलते हैं, तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चेनारी व चैनपुर विस क्षेत्र के 79 मतदान केंद्रों को छोड़कर अन्य सभी मतदान केंद्र भभुआ, मोहनिया, चैनपुर, चेनारी व करहगर में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. जिला पदाधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन मतदाताओं को मतदान केंद्र पर परेशानी ना हो, इसके लिए पेयजल की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था की गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि अगर किसी कारणवश फोटो पहचान पत्र छूट गया है, तो मतदाता 12 प्रकार के पहचान पत्र दिखाकर मतदान कर सकता है. इसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉबकार्ड, बैंक, डाकघर द्वारा जारी किये गये फोटो युक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा, स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड, एनपीआर के अंतर्गत स्मार्टकार्ड भारतीय पासपोर्ट सहित अन्य पर प्रकार की पहचान पत्र दिखाकर मतदान कर सकते हैं. = 2007 शस्त्रों को किया गया जमा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए जिले में 2007 शस्त्रों को जमा कराया गया है. जबकि, जिले में वैरिफाइड आर्म्स की संख्या 2667 है. डीएम ने कहा कि जिले में चार पिंक बूथ बनाये गये हैं. वहीं, चार आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. वहीं, पीडब्ल्यूडी के तहत चार मतदान केंद्र बनाये गये हैं. – सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस के जवान तैनात प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने कहा कि जिले के मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें, इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस जवान की तैनाती की गयी है. नक्सल क्षेत्र क्रिटिकल बूथ पर अर्धसैनिक बल की तैनाती की गयी है. साथ ही पुलिस बल के जवान मतदान के दिन भ्रमण करेंगे. किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे. – चुनाव को लेकर नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर जिला नियंत्रण कक्ष, – 06189223015 व 06189223016 टॉल फ्री नंबर – 1950
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है