चैनपुर. थाना क्षेत्र के फकराबाद गांव में तीन जनवरी की रात बर्थडे पार्टी के बाद चांद थाना क्षेत्र के बड़हरिया गांव निवासी नौशाद अंसारी की हत्या मामले में न्यायालय में आत्मसमर्पण किये आरोपित अमित राम को चैनपुर पुलिस द्वारा रिमांड पर लिया गया है. स्थानीय पुलिस द्वारा रिमांड अवधि के दौरान अमित राम से पूछताछ की जायेगी, जिससे नौशाद अंसारी हत्याकांड की पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है. अमित द्वारा लगातार छापेमारी को देख पुलिस को चकमा देते हुए आठ जनवरी को भभुआ न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया था. फकराबाद गांव में तीन जनवरी की रात अमित राम के बर्थडे पार्टी के दौरान डांसरों के साथ छेड़छाड़ व विवाद के बाद रात में ही बड़हरिया गांव निवासी नौशाद अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में नारायण गांव निवासी लालू राम व मुड़ी गांव निवासी विशाल कुमार को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले मैं अमित राम ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया, जहां न्यायालय से पुलिस द्वारा अमित की सात दिनों की रिमांड मांगी गयी थी, लेकिन न्यायालय द्वारा पांच दोनों का डिमांड दिया गया है. पुलिस इन पांच दिनों में पूछताछ के दौरान नौशाद अंसारी हत्याकांड के कारणों के तह तक पहुंचने का प्रयास करेगी. हालांकि, मृतक नौशाद अंसारी व हत्या के सभी आरोपितों पर जिले के अलग-अलग स्थान में कई अन्य मामले भी दर्ज हैं और यह सभी पहले भी जेल की हवा खा चुके हैं. नौशाद अंसारी की हत्या क्यों हुई है इस बात का खुलासा अमित के डिमांड के दौरान पूछताछ के बाद होने की संभावना है. अब देखना यह है कि पुलिस अमित से कौन-कौन से राज उगलवाने में सफल होती है. मुख्य आरोपित प्यारेलाल बिंद अब पुलिस के पकड़ से दूर इस हत्या के मुख्य आरोपित प्यारेलाल बिंद अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर है. पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. नौशाद की हत्या के बाद उसके पिता निजामुद्दीन अंसारी द्वारा चैनपुर थाने में चार नामजद सहित अज्ञात पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. नौशाद के पिता निजामुद्दीन अंसारी द्वारा अपने फर्द बयान में फकराबाद के अमित राम के बर्थडे पार्टी में उसके पुत्र नौशाद को लालू राम व विशाल कुमार द्वारा बुलाने की बात कही गयी है. साथ ही चैनपुर थाना क्षेत्र के लखमनपुर गांव के प्यारलाल बिंद उर्फ नेता व अमित राम सहित चारों पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया इस हत्या मामले के एक अन्य आरोपित प्यारेलाल बिंद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है