17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरखोली व धनिहारी की ओर जाने वाली सड़क पर उभरने लगे गड्ढे

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के खरखोली, धनिहारी सहित विभिन्न पथ को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क पर जगह-जगह गड्ढे उभरने लगे हैं. इस सड़क की हालत मरम्मत के अभाव में काफी खराब होने लगी है.

दुर्गावती. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के खरखोली, धनिहारी सहित विभिन्न पथ को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क पर जगह-जगह गड्ढे उभरने लगे हैं. इस सड़क की हालत मरम्मत के अभाव में काफी खराब होने लगी है. यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले बारिश के दिनों में और बदतर होने की संभावना बनी है. ग्रामीणों का कहना है कि अभी हालात यह है कि इस सड़क पर उभरे गड्ढे के बीच से वाहनें हिचकोले खाते गुजरते हैं. मरम्मत के अभाव में तथा बारिश होने पर सड़क के गड्ढे कीचड़ से भर जाते हैं, ऐसे में सड़क की बदतर हालात देख ग्रामीण अपनी किस्मत को कोसते नजर आते हैं. गौरतलब है कि एक तरफ यह सड़क मरहिया-खरिगावां पथ किनारे स्थित पंचायत सरकार भवन खामीदौरा के निकट से लगभग एक किलोमीटर पश्चिम दिशा की ओर खामीदौरा गांव तक पहुंचती है. वहां से लगभग डेढ़ किलोमीटर उत्तर दिशा में धनिहारी व खरखोली गांव को जोड़ते एनएच टू से मिलकर सीधे धनेछा रेलवे स्टेशन आदि जगहों की ओर पहुंचने का मार्ग है. लेकिन सड़क की स्थिति खराब होने के चलते बाइक सवारों में आये दिन हादसे का भय बना रहता हैं. एनएच टू तथा रेलवे स्टेशन धनेछा से जुड़े होने के कारण इस सड़क से छोटे-बड़े वाहनों का भी आवागमन होता रहता है, जिससे ग्रामीण इलाके की यह सड़क अति महत्वाकांक्षी है. हाल के दिनों में इस सड़क की बदतर हालत से ग्रामीण को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ती है. ग्रामीणों का कहना है कई बार जनप्रतिनिधियों तथा संबंधित क्षेत्रीय पदाधिकारियों से इस सड़क को दुरुस्त कराने की मांग की, परंतु किसी ने इसकी सुधी नहीं ली. नतीजा, सड़क बनने के लगभग 12 वर्ष बाद भी मरम्मत के अभाव में दिन पर दिन बदतर होती जा रही है. ## एनएच पर जाम लगने पर दिखाता है सुलभ मार्ग बताया जाता है कि जब कभी एनएच टू पर धनेछा गांव से लेकर मरहिया होते दुर्गावती बाजार तथा उसके आगे तक जाम लगता है, तब वाराणसी से आने वाले वैसे सवारी वाहन जिन्हें मोहनिया, सासाराम, भभुआ, भगवानपुर व अधौरा आदि दिशाओं की तरफ जाना होता है, वैसे चारपहिया सवारी वाहन एनएच टू के रेलवे स्टेशन धनेछा मोड़ से दक्षिण दिशा की तरफ खरखोली, धनिहारी व पंचायत सरकार भवन खामीदौरा तक पहुंचने के बाद निकट के मरहिया- खरिगावां पथ से भी रवाना होते हैं. ऐसे में इस पथ पर कहीं-कहीं उभरे गड्ढे व आधी अधूरी सड़क के चलते ग्रामीणों के अलावा आम राहगीरों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. ## धनिहारी कुशवाहा मोड़ के पास निर्माण अधूरा ग्रामीण खरखोली के संजय कुमार, धनिहारी गांव के रूपचंद यादव, रूदल कुमार के अलावा खामीदौरा के सुखारी राम आदि कहते हैं कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधियों द्वारा तरह-तरह के गांवों के विकास से संबंधित वादे किये जाते हैं. लेकिन चुनाव जीतने के बाद वादे धरे के धरे रह जाते हैं. एनएच टू से निकलकर खरखोली तथा यादव मोड़ धनिहारी होते खामीदौरा तक जाने वाले पथ बनने के लगभग 12 वर्षों बाद भी एक बार भी मेंटेनेंस का कार्य नहीं किये जाने से सड़क पर जगह-जगह गड्ढे उभर आये हैं तथा अब गिट्टियां भी बिखरने लगी हैं. वहीं, लगभग दो वर्ष पूर्व (यानी बीते विधानसभा चुनाव से लगभग एक माह पूर्व ) खामीदौरा गांव से पंचायत सरकार भवन खामीदौरा तक लगभग एक किलोमीटर तक पीसीसी ढलाई का कार्य शुरू किया गया था, जो बीच भाग में धनिहारी कुशवाहा मोड़ के पास आज भी अधूरा है. ग्रामीणों का कहना है संवेदक इस सड़का का मेंटेनेंस व अधूरे कार्यों को आखिर कब पूरा करेंगे, बता पाना मुश्किल हैं. ऐसे में यह जांच का भी विषय है. ग्रामीणों ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें