भभुआ शहर. भभुआ प्रखंड की 20 पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव की मतगणना बुधवार को देर रात तक मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय भभुआ में हुई. मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. मतगणना स्थल पर जिला पदाधिकारी और एसडीएम भी पहुंचकर मतगणना का जायजा लिया. वही जीत हासिल कर चुके उम्मीदवारों को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी सतीश कुमार ने प्रमाण पत्र सौंपा. परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला. समर्थक अपने जीत हासिल कर चुके उम्मीदवारों को रंग गुलाल लगाकर फूल माला से स्वागत किया. प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव में कुछ पंचायत में मतदाताओं ने पुराने चेहरा को ही पसंद किया, तो कुछ पंचायत में नया चेहरा ला दिया. प्रखंड की मीव पंचायत में प्रेम प्रकाश नारायण ने 432 मत पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी दद्दन दूबे को पराजित किया. मनिहारी पंचायत से अनीश पटेल 666 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी गौतम कुमार सिंह को पराजित किया. कूड़ासन पंचायत में नीतू कुमारी पटेल 899 मत पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी विवेकानंद सिंह को हराया. वहीं आधे से अधिक पुराने चेहरों ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर अपना दबदबा कायम रखा. = पैक्सों के निर्वाचित अध्यक्ष व प्रतिद्वंद्वी को मिले मत किसको कितने मिले मत पंचायत निर्वाचित प्रतिद्वंद्वी दुमदुम उमाकांत चौबे- 905 रंजय सिंह 656 कोहारी सुरेंद्र तिवारी 772 अजीत तिवारी 742 कूड़ासन नीतू पटेल 899 विवेकानंद सिंह 835 कैथी अरविंद तिवारी 836 कपिलदेव साह 703 जागेबराव अमरेश सिंह 922 मुकेश सिंह 636 डिहरा कन्हैया सिंह 984 मिथिलेश कुमार 577 महूअत रमेश प्र सिंह 817 मोती सिंह 598 बहुअन श्री प्रकाश सिंह696 राम कु राम 576 बेतरी मुकेश कु . गुप्ता 901 कन्हैया साह 687 मनिहारी अनीस पटेल 666 गौतम कु सिंह 572 मिरिया सच्चिदानंद सिंह 757 राजेश कु सिंह 379 रतवार अजीत कुमार 690 विनय चतुर्वेदी 518 मींव प्रेम प्रकाश 432 ददन दुबे 366 रूपपुर सुभाष सिंह 448 अक्षय कुमार 407 मोकरी राम दुलार सिंह 441 दीपक सिंह 332 सीवो आलोक सिंह 1047 मुकेश सिंह 868 रूईया बनारसी तिवारी 1009 रामअवध साह 992 महुआरी पप्पू साह 568 देवेंद्र सिंह 548 सीकठी राजू पटेल 1037 रविकांत सिंह 631 सोनहन संजय जासवाल 1321 प्रवीण सिंह 1154 बोले जीते प्रत्याशी– – मीव पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद से जीत हासिल करनेवाले प्रेम प्रकाश नारायण उर्फ जितेंद्र पांडे ने बताया कि यह हमारी नहीं बल्कि जनता की जीत है. पंचायत की जनता ने हमारी कार्यशैली पर विश्वास करके हमें पैक्स अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाने का काम किया है. मैं पंचायत की जनता को सरकार से मिलने वाली किसानों के लिए सारी सुविधाएं मुहैया कराऊंगा. -कूड़ासन पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पर जीत हासिल करनेवाली नीतू कुमारी पटेल ने बताया कि पंचायत के सभी जनता का आशीर्वाद मिला है, जिस काम के लिए जनता ने हमें चुना है, उस काम को मैं पूरा करूंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है