भभुआ सदर. जिले में अपराध पर पूरी तरह से लगाम लगाने और फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए कैमूर पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गयी है. लगातार छापेमारी के बाद बिहार सरकार ने कैमूर के छह कुख्यात फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 50 और 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. पुलिस का कहना है कि छह फरार अपराधी हत्या, लूट सहित गंभीर कांडों में वांछित और फरार हैं. इस मामले में एसपी ललित मोहन शर्मा ने वांछितों की सूची जारी करते हुए बताया कि चोलापुर वाराणसी के गोसाईपुर के रहने वाले सुनील यादव उर्फ पंडित उर्फ छोटू हत्या सहित अन्य 18 मामलों का फरार अभियुक्त है, जिस पर राज्य सरकार की ओर से 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है. इसके अलावा लूट और डकैती सहित हत्या मामले में फरार दुर्गावती थाना क्षेत्र के दरौली के रहने वाले मनोज सिंह उर्फ लखन सिंह उर्फ अमर सिंह, दोहरे हत्याकांड में फरार मोहनिया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी डिंपल सिंह, हत्याकांड में फरार चैनपुर थानाक्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी अजित यादव, हत्याकांड मामले में ही फरार चल रहे भगवानपुर गांव शहनाज अंसारी और भभुआ थाना क्षेत्र के सिवों गांव निवासी गुड्डू गोंड पर सरकार ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. कहा कि फरार चल रहे इन अपराधियों को गिरफ्तार करने और उसकी गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले को उक्त राशि से पुरस्कृत किया जायेगा. इसके साथ ही गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले व्यक्ति की पहचान भी पुलिस गुप्त रखेगी. फरार अपराधी संलिप्तता इनाम की राशि अजित यादव हत्याकांड में फरार 25 हजार शहनाज अंसारी हत्याकांड में फरार 25 हजार गुड्डू गोंड हत्याकांड में फरार 25 हजार डिंपल सिंह दोहरे हत्याकांड में फरार 25 हजार मनोज सिंह लूट, डकैती व हत्याकांड में फरार 25 हजार सुनील यादव 18 कांडों में संलिप्त व फरार 50 हजार रुपये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है