मोहनिया शहर. स्थानीय पटना मोड़ के समीप स्थित बंद किये गये आरओबी को छोटे वाहनों के लिए रविवार से खोल दिया गया है, जहां से अब छोटे वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है. ऐसे में 10 नवंबर से बड़े वाहनों का भी परिचालन शुरू हो जायेगा. मालूम हो कि जर्जर आरओबी की मरम्मत को लेकर करीब डेढ़ माह से बंद किया गया था, जिसके कारण लोगों को मोहनिया से एनएच 30 सड़क पर जाने के लिए डडवा बाईपास सड़क से होकर जाते थे, लेकिन बाईपास सड़क भी जर्जर होने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती थी. यहां अब छोटे वाहनों के लिए आरओबी खोले जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. गौरतलब हो कि एनएच 30 के पटना मोड़ के पास स्थित ओवरब्रिज के पाया में आयी खराबी के बाद पिछले कई वर्ष से ओवरब्रिज के दोनों तरफ ओवर हाइट लगा कर बड़े वाहन के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी, जिसके कारण बड़े वाहन दूसरे रास्ते से होकर एनएच 30 सड़क जाते थे, जहां आरओबी की मरम्मत को लेकर पिछले डेढ़ माह से आवागमन बंद कर दिया गया था. इसके कारण छोटे वाहन से लेकर बाइक सवार भी वैकल्पिक सड़क से होकर एनएच 30 से जाने को मजबूर थे. # अत्याधुनिक तरीके से आरओबी की मरम्मत मोहनिया के पटना मोड़ के समीप स्थित क्षतिग्रस्त आरओबी की अत्याधुनिक तरीके से मरम्मत की गयी है. इसकी जानकारी देते हुए डीएफसीसी के अधिकारी ने बताया आरडीईएमओ के तहत अत्याधुनिक तरीके से ओवरब्रिज की मरम्मत की गयी है. ओवरब्रिज में लगे प्लेट के सतह का क्षेत्रफल बढ़ा दिया गया है, जिससे पुल पहले से अब और भी ज्यादा मजबूत हो गया है, जिससे अब बड़े वाहन भी आसानी से गुजर सकेंगे. रविवार को आरओबी की मरम्मत के बाद छोटे वाहन के लिए खोले जाने के बाद काफी लोगों ने राहत की सांस ली है. # वाहनों का परिचालन से चालकों को राहत मोहनिया से आरा होते पटना को जाने वाली एनएच-30 सड़क के पटना मोड़ के पास आरओबी से छोटे वाहन के बाद 10 नवंबर से बड़े वाहन का भी परिचालन शुरू होगा. डीएफसीसी के अधिकारी जनक कुमार ने बताया अभी हल्के कार्य चल रहा है, जिसके कारण बड़े वाहन के परिचालन 10 नवंबर तक बंद रहेगा. 10 नवंबर को मरम्मत का कार्य पूरा हो जायेगा, जिसके बाद बड़े वाहन के लिए भी खोल दिया जायेगा. मालूम हो कि पिछले कई वर्ष से भभुआ से पटना जाने वाली बड़ी बस व मालवाहक वाहनों को पटना जाने के लिए दूसरे रास्ता से होकर जाना पड़ता था. लेकिन अब 10 नवंबर से बड़े वाहन का भी परिचालन शुरू होने से बड़े वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी. #क्या कहते हैं अधिकारी इस संबंध में डीएफसीसी के उपमुख्य परियोजना प्रबंधक जनक कुमार ने बताया रविवार से छोटे वाहनों के परिचालन के लिए पटना मोड़ के आरओबी को खोल दिया गया है. कुछ कार्य चल रहा है. इससे बड़े वाहन को अभी रोका गया है. 10 नवंबर तक निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर बड़े वाहनों के लिए भी खोल दिया जायेगा. पुल का मरम्मत कार्य पूर्ण हो गया है. लेकिन कुछ कार्य चल रहे है, जिसके पूरा होने के बाद 10 नवंबर से बड़े वाहनों का परिचालन भी शुरू करा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है