भभुआ नगर. तीन से छह सितंबर तक जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इस खेल प्रतियोगिता में जिले के लगभग 3400 छात्र-छात्राएं पार्टिसिपेट करेंगे. खेल प्रतियोगिता का मुख्य कार्यक्रम शहर के जगजीवन स्टेडियम में होगा. जगजीवन स्टेडियम सहित अलग-अलग स्थानों पर खेल विधा वार प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन उप विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश करेंगे. जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक ओम प्रकाश कुमार ने कहा कि आज से आयोजित होने वाली जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. खेलकूद प्रतियोगिता की विधा वार तिथि व समय के साथ साथ संबंधित खेल जिस मैदान पर आयोजित होगी, इसकी सूची भी प्रकाशित कर दी गयी है. = खेल पोशाक व बैनर के साथ समारोह आयेंगे बच्चे इधर, जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करने वाले जिले के सभी मध्य, उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालय सीबीएसइ बोर्ड को प्रधानाध्यापक को शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक ने निर्देश जारी किया है. जारी किये गये निर्देश में कहा है कि जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएं 9:30 बजे पोशाक व बैनर के साथ उद्घाटन समारोह के दौरान जगजीवन स्टेडियम भभुआ में सहभागिता सुनिश्चित करेंगे. जगजीवन स्टेडियम में एथलेटिक्स व क्रिकेट जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, खो-खो व क्रिकेट प्रतियोगिता शहर के जगजीवन स्टेडियम में आयोजित होगी, तो वहीं फुटबॉल मैच श्रीमती उदासी देवी उच्च विद्यालय अखलासपुर खेल मैदान पर आयोजित होगा. बास्केटबॉल, हॉकी व वॉलीबाॅल मैच का आयोजन डीएवी विद्यालय भभुआ व जद्दूपुर के खेल मैदान पर होगा. बैडमिंटन, योग, ताइक्वांडो व शतरंज की प्रतियोगिता का आयोजन इंडोर स्टेडियम में किया जायेगा. कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन बिछिया में किया जायेगा व भारोतोलन प्रतियोगिता का आयोजन शहर के जगजीवन स्टेडियम के जिम हाॅल में किया जायेगा. = विधा वार खेल व मैदान की सूची खेल प्रतियोगिता स्थल एथलेटिक्स जगजीवन स्टेडियम बास्केटबॉल डीएवी स्कूल जद्दूपुर हैंडबॉल जगजीवन स्टेडियम खो-खो जगजीवन स्टेडियम कबड्डी जगजीवन स्टेडियम वॉलीबाॅल डीएवी स्कूल भभुआ फुटबॉल श्रीमती उदासी देवी उच्च विद्यालय बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम योग इंडोर स्टेडियम शतरंज इंडोर स्टेडियम ताइक्वांडो इंडोर स्टेडियम कुश्ती एकलव्य कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र बिछिया भारोतोलन जब जीवन स्टेडियम भभुआ जिम हाल क्रिकेट जगजीवन स्टेडियम भभुआ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है