19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में चैनपुर के स्कूटी सवार की मौत, एक घायल

त्तर प्रदेश के चंदौली के समीप स्थित नवहीं पुल के पास शनिवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

चैनपुर. उत्तर प्रदेश के चंदौली के समीप स्थित नवहीं पुल के पास शनिवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां एक को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, जबकि घायल व्यक्ति का इलाज किया गया. मृतक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार निवासी कमला त्रिपाठी के पुत्र अखिलेश त्रिपाठी के रूप में हुई. जबकि घायल चैनपुर बाजार के नोनियाटोल का बताया गया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे, जैसे ही अखिलेश त्रिपाठी की मौत की खबर उनके घर पहुंची, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. परिजनों द्वारा रात में ही शव को चैनपुर लाया गया, शव के चैनपुर पहुंचने की सूचना मिलते ही वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी, लोग परिजनों को ढांढस बंधाने में जुट गये. घटना के संबंध में पता चला है कि अखिलेश त्रिपाठी का मकान वाराणसी में भी है, वह अक्सर शाम में वाराणसी जाते रहते हैं. इसी क्रम में वह शनिवार के शाम वाराणसी स्कूटी से जा रहे थे. चंदौली के नवही पुल से आगे वाहन की लाइट से उनकी आंखें चौंधिया गयी, जिससे उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बिजली के पोल से जाकर टकरा गयी, जिससे स्कूटी चला रहे अखिलेश त्रिपाठी की मौत हो गयी, जबकि पीछे बैठा व्यक्ति घायल हो गया. # तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया इस दुर्घटना के बाद जैसे ही मृतक अखिलेश का शव चैनपुर पहुंचा, वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक की पत्नी शव से लिपटकर रोने लगी, जो बार-बार बेहोश हो रही थी, जिसे आसपास की महिलाएं संभालने में लगी थी. इस दुर्घटना के बाद तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है. अखिलेश के दो पुत्र एक पुत्री भी शव के पास बैठे थे, जिन्हें देख लोगों की आंखें छलक उठी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें