22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवाहर नवोदय विद्यालय में स्काउट एंड गाइड कैप्टन कार्यशाला का हुआ आयोजन

अररिया, अरवल, बांका, बेगूसराय, दरभंगा विद्यालय के दो-दो प्रतिभागियों ने लिया भाग

कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी में एचबीएस पटना रीजन के कटिहार कलक्टर का स्काउट एंड गाइड कैप्टन के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शनिवार को किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक आयुक्त बीमा भट्टाचार्य को आमंत्रित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी के प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार के द्वारा की गयी. इस कार्यशाला में प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय दुर्गापुर के जयंत महापात्रा, डॉ बृजेश कुमार स्थानीय प्राचार्य एवं डॉक्टर चंद्र सेन आदि उपस्थित हुए तथा विभिन्न विद्यालय के स्काउट मास्टर एंड गाइड की अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति रही. यह कार्यक्रम प्रातः 9:30 सुबह में शुरू हुई जिसका विधिवत उद्घाटन किया गया. इसके पहले पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया. विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. तत्पश्चात स्थानीय प्राचार्य द्वारा स्वागत भाषण के माध्यम से मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों एवं समस्त सहभागियों का स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि द्वारा सभा को संबोधित किया गया जिसमें उन्होंने कार्यशाला के महत्व को प्रतिपादित किया. साथ ही समस्त सहभागियों का उत्साह वर्धन भी किया. ऐसे कार्यक्रमों के आयोजनों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक ही नहीं अपितु अनिवार्य बताया. समस्त विद्यालयों के दो दो प्रतिभागियों द्वारा क्रमशः अररिया, अरवल, बांका, बेगूसराय, दरभंगा इत्यादि प्रस्तुति दी गयी. तत्पश्चात कोलासी के विद्यार्थियों द्वारा संगीत शिक्षक उमेश कुमार के मार्गदर्शन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी. संपूर्ण कार्यक्रम पर आधारित कार्यक्रम में सहभागिता कर रहे एक महिला एवं पुरुष से प्रतिपुष्टि ली गयी. तत्पश्चात सहायक आयुक्त द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रगतिपथ स्काउट एंड गाइड पुस्तक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम के अंत में चंद्रसेन ए एस ओ सी पटना द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें