कुदरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के भभुआ रोड में रविवार की देर शाम पैसा के विवाद में एक दुकानदार को गोली मार दी. इसके बाद घायल अवस्था में युवक को कुदरा के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया. घायल दुकानदार कुदरा थाना क्षेत्र के बड़का नीम डिहरा गांव निवासी महावीर साह के पुत्र जितेंद्र साह बताया जाता है. वहीं, खबर लिखे जाने तक घायल दुकानदार द्वारा किसी तरह का आवेदन नहीं दिया गया है. जबकि, कुदरा पुलिस को वाराणसी घायल से बयान लेने के लिए भेजा गया है. घायल दुकानदार द्वारा पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार, घायल दुकानदार का भभुआ-कुदरा पथ के किनारे गुप्ता ट्रेडर्स के नाम से गिट्टी, छड़ की दुकान है, जिसमें दो पार्टनर मिलकर दुकान खोले हैं. रविवार की देर शाम दुकानदार अपने बिजनेस पार्टनर लड्डू सिंह से उनके किराये के मकान पर पैसा मांगने गया था. लड्डू सिंह अपने रिश्तेदार अजित सिंह के मकान में रहते है. जब पैसा मांगने के लिए लड्डू सिंह के किराये के मकान पर दुकानदार गया, तो इसी दौरान पैसे को लेकर विवाद हो गया, जहां पार्टनर द्वारा गोली चला दी गयी. इससे दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोग इलाज के लिए आनन-फानन में कुदरा के निजी अस्पताल ले गये, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया. इधर, गोली मारने की सूचना पर मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार सहित कुदरा थाने की पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच की. साथ ही डीएसपी द्वारा कुदरा पुलिस को घायल से पूछताछ के लिए व बयान लेने के लिए वाराणसी भेजा गया. # दुकानदार को लगी है दो गोली कुदरा थाना क्षेत्र के भभुआ रोड में स्थित एक किराये के मकान पर पैसा मांगने गये दुकानदार को उसके ही पार्टनर द्वारा दो गोली मारी गयी. जानकारी के अनुसार, पहले दोनों के बीच बहस हुई, जिसमें छत से बिजनेस पार्टनर द्वारा गोली मारने की धमकी दी गयी, जिसके आवेश में दुकानदार छत पर गया, तो वहा दनादन दो गोली मार दी. इसमें एक गले और एक चेहरा पर गोली लगी है. गंभीर स्थिति में घायल दुकानदार का बेहतर इलाज वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर में किया जा रहा है. # बिजनेस पार्टनर पर गोली मारने का लगाया आरोप कुदरा थाना क्षेत्र के बड़का निम डिहरा गांव निवासी महावीर साह के पुत्र घायल दुकानदार जितेंद्र साह द्वारा पुलिस को अपने ही बिजनेस पार्टनर सोनहन थाना के तरहनि गांव निवासी जितेंद्र सिंह के पुत्र लड्डू सिंह पर गोली मारने का आरोप लगाया गया है. इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. सूचना पर पहुंचे डीएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष को कार्रवाई का निर्देश दिया है. #क्या कहते हैं डीएसपी इस संबंध में मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कुदरा के भभुआ रोड में पैसा के विवाद को लेकर अपने ही बिजनेस पार्टनर द्वारा दुकानदार को गोली मारी गयी है, जिसमें बिजनेस पार्टनर लड्डू सिंह पर गोली मारने का आरोप लगाया गया है. कुदरा पुलिस को बयान लेने के लिए वाराणसी भेजा गया है, मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है