24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनिहारी चेकपोस्ट से 10 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

भभुआ थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात मनिहारी चेकपोस्ट से 10 किलो गांजा के साथ बाइक से भाग रहे एक तस्कर को खदेड़कर पकड़ लिया.

भभुआ सदर. भभुआ थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात मनिहारी चेकपोस्ट से 10 किलो गांजा के साथ बाइक से भाग रहे एक तस्कर को खदेड़कर पकड़ लिया. धराया गांजा तस्कर चैनपुर थानाक्षेत्र के रुप्पीन गांव निवासी राजाराम बिंद का बेटा निरंजन बिंद बताया जाता है. पुलिस ने गांजे के साथ उसकी बाइक जब्त कर लिया है. इस मामले में भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को रात नौ बजे थाने के सब इंस्पेक्टर शंभू पासवान दल बल के साथ क्षेत्र भ्रमण के क्रम में मनिहारी चेकपोस्ट के समीप वाहन लगाकर खड़े थे, तभी एक बाइक सवार युवक जो मनिहारी गांव से निकला और पुलिस वाहन को खड़ा देख वापस बाइक मुड़ाकर भागने लगा. भागने के क्रम में युवक की बाइक बंद हो गयी, तो युवक बाइक छोड़कर भागने लगा, जिसे भागते देख पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. जब बाइक सवार युवक से पुलिस ने उसके भागने का कारण पूछा तो उसने बताया कि बाइक में गांजा रखे होने के चलते वह भाग रहा था. पुलिस ने जब बाइक पर लदे एक बोरे की तलाशी ली, तो तलाशी के क्रम में पांच-पांच किलो के पैकेट में रखा 10 किलो गांजा बरामद किया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गांजा बरामद होने के मामले में धराये तस्कर की शुक्रवार को मेडिकल जांच कराने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सिकरा से बरामद हुआ था चार लाख का गांजा गौरतलब है कि शराबबंदी के बाद से जिले में मादक पदार्थ हेरोइन और गांजे की तस्करी धड़ल्ले से जारी है. गुरुवार रात मनिहारी चेकपोस्ट से 10 किलो गांजा बरामद होने और तस्कर के पकड़े जाने के पूर्व 29 जुलाई को भी भभुआ थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर सिकरा गांव स्थित एक घर के अंदर भूसे में छुपा कर रखा चार लाख रुपये मूल्य का 15 पैकेट गांजा बरामद किया था. इस मामले में पुलिस ने गांजा तस्करी के जुर्म में सिकरा गांव निवासी सगे भाई बबुआ बिंद के बेटे शिवबचन बिंद और गुड्डू बिंद को गिरफ्तार किया था. = बोले थानाध्यक्ष भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पकड़ाये तस्कर से पूछताछ में कुछ तस्करों के नामों का खुलासा हुआ है. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है, जल्द ही वैसे लोगों को पुलिस गिरफ्तार करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें